उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोरखनाथ मंदिर में लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव पर बजी बधाई, CM योगी ने कान्हा को झुलाया झूला, बाबा रामदेव ने की पूजा - Janmashtami 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 8:04 AM IST

जन्माष्टमी पर गोरखनाथ मंदिर में भी कई कार्यक्रम कराए गए. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसमें शामिल हुए. देर रात तक कार्यक्रम चला. बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. बाबा रामदेव भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

जन्माष्टमी कार्यक्रम में बाबा रामदेव भी हुए शामिल.
जन्माष्टमी कार्यक्रम में बाबा रामदेव भी हुए शामिल. (Photo Credit; ETV Bharat)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को किया दुलार. (Video Credit; ETV Bharat)

गोरखपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी गोरखनाथ मंदिर में भी मनाई गई. इस दौरान मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. गोरखनाथ मंदिर की इस परंपरा को निभाने के लिए मुख्यमंत्री सोमवार रात लखनऊ से यहां पहुंचे. इससे पहले वह मथुरा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने कान्हा को झूला झुलाया. इस दौरान तमाम बच्चे कान्हा की वेशभूषा में आए थे. उन्होंने कान्हा को समर्पित कविताएं भी सुनाईं. सीएम ने उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान योगगुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे.

सीएम योगी ने बच्चों को किया पुरस्कृत. (Photo Credit; ETV Bharat)

मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री यहां पहुंचे और भजनों का आनंद लिया. राधा-कृष्ण रूपधारी कई बच्चों ने भी भजन सुनाए. इन बच्चों के भजनों पर सीएम योगी मोहित हो गए. मध्य रात्रि मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर विधि विधान से विशिष्ट पूजा-अर्चना की. रात 12 बजे प्रभु श्रीकृष्ण के प्राकट्य के बाद 'नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की' और ‘श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेव’ की मंगल धुन, सोहर गीत और घंट घड़ियाल की ध्वनि के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर उन्हें गोद में लेकर गर्भगृह से बाहर आए.

कान्हा की वेशभूषा में आए बच्चों ने सीएम के साथ ली सेल्फी. (Photo Credit; ETV Bharat)

भजनों ने किया भावविभोर :प्रभु श्रीहरि के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को फूलों से सजे पालने में बैठाकर श्रद्धाभाव से उन्हें झूला झुलाया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सुपरिचित लोक गायक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने भी अपने भजन और गीत प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर किया. इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, वाराणसी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. मध्य रात्रि तक मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा.

बच्चों ने एक के बाद शानदार प्रस्तुति दी. (Photo Credit; ETV Bharat)

बच्चों को मिला सीएम का स्नेह व उपहार :श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भजन कीर्तन के मध्य श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में राधा व कृष्ण बने बच्चों को खूब स्नेह दिया. उनसे खूब हंसी ठिठोली भी की. उन्हें खिलौने व चॉकलेट उपहार में दिए. इस दौरान कई मासूमों को अपनी गोद में लेकर वह काफी देर तक खिलाते रहे, प्यार-दुलार करते रहे.

गोरखनाथ मंदिर में जन्माष्टमी पर कार्यक्रमों की धूम. (Photo Credit; ETV Bharat)
गोरखनाथ मंदिर में जन्माष्टमी पर कार्यक्रमों की धूम. (Photo Credit; ETV Bharat)

सीएम से मिले बाबा रामदेव :इसके पूर्व जब सीएम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे तो रात्रि सवा नौ बजे के करीब, पतंजलि योगपीठ के संस्थापक, विश्व विख्यात योगगुरु स्वामी रामदेव ने गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की. स्वामी रामदेव ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई. दर्शन पूजन के उपरांत उन्होंने रात में ही गोरखनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने पहुंचे. मंदिर का परंपरागत प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही स्वामी रामदेव ने योगी से योग, सामाजिक और राष्ट्रीय जागरण के मुद्दों पर विमर्श किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी रामदेव को अपने गुरुदेव की स्मृति में तीन खंडों में संकलित ग्रंथ ‘राष्ट्रीयता के अनन्य साधक महंत अवेद्यनाथ’ की प्रतियां भेंट कीं.

यह भी पढ़ें :रात के 12 बजते ही मथुरा में प्रकट हुए कान्हा, 1008 कमल पुष्प अर्पित, 5 कुंतल पंचामृत से अभिषेक, हजारों मंदिरों में गूंजा 'नंद घर आनंद भयो'

ABOUT THE AUTHOR

...view details