छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

600 CCTV खंगालने के बाद मिला चोरी का सरगना, नहरिया बाबा हनुमान मंदिर में की थी चोरी - Janjgir Champa Theft

Janjgir Champa Theft, Janjgir Champa police जांजगीर चांपा पुलिस ने नहरिया बाबा हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने लगभग 600 सीसीटीवी खंगाले. आरोपियों ने चोरी के बाद भगाने के लिए भी बाइक की चोरी की थी. पुलिस को बाइक के जरिए उनके बिलासपुर भागने के बारे में पता चला. चारों आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया. Nahariya Baba Hanuman temple theft

Janjgir Champa Theft
जांजगीर चांपा में चोरी का खुलासा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 4, 2024, 10:51 AM IST

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ की जांजगीर चांपा पुलिस ने मंदिर की दान पेटी चोरी मामले को सुलझाने मे सफलता हासिल की है. पुलिस ने बिलासपुर से चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 37 हजार रुपये कैश और घटना मे उपयोग किए गए औजार को बरामद किया है. सभी आरोपी बिलासपुर के रहने वाले हैं. 3 आरोपी आदतन अपराधी है.

जांजगीर चांपा में हनुमान मंदिर में चोरी के आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

बाइक चोरी की घटना से मिला क्लू:पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने प्रेसवार्ता कर बताया-" 25 अगस्त को नहरिया बाबा मंदिर में चोरों ने दानपेटी की चोरी की थी. जांच के दौरान पता चला कि घटना स्थल से चोरों ने बाइक भी चुराई थी. बाइक से उनके संभावित भागने के रास्ते के बारे में पता चला. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बालोद होते हुए बिलासपुर जाने का खुलासा हुआ. जिसके बाद पता चला कि धीरेन्द्र ऊर्फ टिंकू वैष्णव के बारे में पता चला. उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर विजय कुमार वैष्णव और रामायण केवट को पकड़ा गया. उनके पास से 36 हजार रुपये बरामद किए. बाइक भी बरामद की गई. घटना में मदद करने वाले राजा ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया."

नहरिया बाबा हनुमान मंदिर में चोरी के आरोपी (ETV Bharat Chhattisgarh)

600 सीसीटीवी खंगालने के बाद चोरों तक पहुंची पुलिस:नहरिया बाबा मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए धीरेन्द्र वैष्णव ने रेकी की थी. अपने दो साथियों को लेकर बिलासपुर से जांजगीर पहुंचा और वापसी के लिए बाइक चोरी की. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने बाइक को बिलासपुर में सूने जगह पर जला दिया. चोरी के पैसे को अपने साथी राजा ठाकुर को दे दिया. फिलहाल पुलिस की जांच टीम की मेहनत रंग लाई. आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचे गए है.

सक्ती में मानसिक विक्षिप्त युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 3 शराबी युवकों ने घटना को दिया अंजाम - Gang Rape in Sakti
1 जनवरी 2025 से पैसेंजर, मेमू, लोकल ट्रेनें सामान्य ट्रेनों के रूप में नियमित चलेगी - Chhattisgarh MEMU local trains
सरकारी शिक्षक नौकरी संकट: 2900 नवनियुक्त सहायक शिक्षकों का भविष्य अधर में - Chhattisgarh Assistant teachers

ABOUT THE AUTHOR

...view details