छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े का सियासी सफर, टिकट की रेस में जीती बाजी

Kamlesh Jangade political journey: जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी कमलेश जांगड़े छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय हैं. यही वजह है कि इस बार बीजेपी आलाकमान ने उनके ऊपर भरोसा जताया है.

Kamlesh Jangade political journey l
कमलेश जांगड़े का सियासी सफर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 3, 2024, 9:08 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 9:53 PM IST

कमलेश जांगड़े जांजगीर चांपा से बीजेपी की उम्मीदवार

जांजगीर चांपा:राजनीतिक दलों की तरफ से लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. इस बीच शनिवार को बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की. बीजेपी ने कई सांसदों के टिकट भी काटे. पार्टी ने छत्तीसगढ़ में महिला प्रत्याशियों को मौका दिया है. भाजपा ने जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से कमलेश जांगड़े पर भरोसा जताया है. पार्टी की घोषणा के बाद कमलेश जांगड़े ने आलाकमान का शुक्रिया अदा किया है.

जानिए कौन हैं कमलेश जांगड़े: कमलेश जांगड़े का जन्म साल 1977 में हुआ था. ये सक्ती के ही मसानिया गांव की रहने वाली हैं. इन्होंने एमए हिंदी साहित्य और डीएड की शिक्षा ग्रहण की है. स्कूल समय से ही कमलेश छात्र राजनीति में ये सक्रिय रहीं. पहले दो बार गांव की सरपंच रह चुकी हैं. कमलेश जांगड़े वर्तमान में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष के तौर पर कार्यरत थीं.

मैं जिला और बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद देती हूं. इन्होंने छोटे से कार्यकर्ता को लोक सभा सीट का प्रत्याशी बना कर सम्मान बढ़ाया है. जांजगीर चाम्पा लोक सभा सीट के 8 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के विधायक नहीं है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में जांजगीर चाम्पा लोकसभा के साथ प्रदेश के 11 सीटों पर बीजेपी जीत का परचम लहराएगी: कमलेश जांगड़े, बीजेपी प्रत्याशी, जांजगीर चांपा

जानिए क्यों मिला टिकट:अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर अपनी सक्रियता से कमलेश जांगड़े ने पार्टी में अपनी पहचान बनाई है. वह सोशल वर्क के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय रहीं हैं.

पूर्व विधायक ने दी बधाई:कमलेश जांगड़े के नाम की घोषणा के बाद सक्ती विधानसभा के पूर्व विधायक खिलावन साहू ने भी उनको बधाई दी. साथ ही जीत के लिए कड़ी मेहनत की बात कही है.

साल 2019 में भी कमलेश को टिकट दिए जाने की चर्चा थी. हालांकि बीजेपी ने गुहाराम अजगले को अपना उम्मीदवार बनया था. इसके बाद साल 2019 के चुनाव में भाजपा ने पांच लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी.

लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले बस्तर में कांग्रेस को बड़ा झटका, सरला तिवारी बीजेपी में शामिल
बीजेपी से टिकट मिलने पर चिंतामणि महाराज का दावा, सरगुजा में मोदी की गारंटी का दिखेगा असर
लोकसभा चुनाव : भोजपुरी गायक पवन सिंह ने क्यों लिया अपना नाम वापस, जानिए असली वजह
Last Updated : Mar 3, 2024, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details