छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय से पेंड्री तक रोड की हालत बदतर, चोटिल हो रहे राहगीर - Janjgir Champa road condition - JANJGIR CHAMPA ROAD CONDITION

जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय से पेंड्री तक सड़क की हालत बदतर है. यहां आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं. वहीं, शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने जल्द ही सड़क निर्माण के साथ सड़क चौड़ीकरण का आश्वासन दिया है.

Janjgir Champa road condition
जांजगीर के रोड की हालत बदतर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 3, 2024, 5:05 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 6:44 PM IST

रोड की हालत बदतर (ETV Bharat)

जांजगीर चाम्पा:जांजगीर चांपा जिला के मुख्य सड़कों का हाल बेहाल है. जिला मुख्यालय की सड़कों के साथ जांजगीर केरा रोड का भी बुरा हाल है. यही कारण है कि यात्रियों का चलना दूभर हो गया है.सड़कों में गड्डा है या गड्डे में सड़क, ये तय कर पाना मुश्किल है. आलम यह है कि राहगीर बड़े-बड़े गड्ढे में गिर कर जख्मी हो रहे हैं. जांजगीर से नवागढ़ ब्लॉक जाने वाले इस सड़क में अधिकारी और जन प्रतिनिधियों का आना-जाना है. इसके बाद भी सड़क का मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है.

राहगीर सड़क पर गिर कर हो रहे जख्मी: दरअसल, जांजगीर चाम्पा जिला मुख्यालय की खस्ता हाल सड़कों को देख कर लोग कहते हैं, अगर आपको सुरक्षित अपने घर पहुंचना है, तो सड़कों पर सम्हल कर चलना होगा. जांजगीर मंडी चौक से केरा रोड की पेण्ड्री गांव की 2 किलो मीटर की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों हैं. ये सड़क किसी अविकसित गांव की सड़कों से भी बदतर है. इस सड़क पर चलने वाले अधिकांश बाइक सवार गिर कर चोटिल हो जाते हैं. जिला मुख्यालय से लगे गांव के सड़क की इस दुर्दशा के लिए ग्रामीण जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार मानते है. स्थानीय लोग इस सड़क में सुधार की मांग कर रहे हैं.

जांजगीर मंडी चौक से केरा रोड की पेण्ड्री गांव तक की सड़क की हालत बदतर है. इस रोड के संबंध में समय-समय पर चर्चा होती रही है. जल्द ही जिला प्रशासन की मदद से सड़क के चौड़ीकरण के साथ सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा. -एस.पी वैद्य, एडिशनल कलेक्टर

डीएमएफ फंड से बनाई जाएगी सड़क: जिला मुख्यालय के करीब की सड़कों की बदहाली जिला प्रशासन से नहीं छुपी है. इस मार्ग से गुजरने वाली वाहनों की संख्या कम करने के लिए पेण्ड्री से जिला अस्पताल के लिए बाई पास रोड का निर्माण किया गया है, लेकिन पेण्ड्री गांव में अधिकांश जमीन निजी होने के कारण सड़क चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है, लेकिन केरा रोड को चौड़ा बनाने के लिए कलेक्टर ने डीएमएफ मद का उपयोग करने की योजना तैयार की है. वहीं, स्थानीय लोग सड़कों को बरसात से पहले ठीक करने की मांग कर रहे हैं.

जांजगीर-चांपा: सड़क की हालत खराब, हादसे के डर में जी रहे हैं ग्रामीण
धमतरी शहर में ट्रैफिक सिग्नल बेहाल, हादसों को दावत दे रहे गड्ढे
कोरबा: जर्जर सड़क से वाहन चालक और यात्री परेशान
Last Updated : Jul 3, 2024, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details