जांजगीर चाम्पा:जांजगीर चांपा जिला के मुख्य सड़कों का हाल बेहाल है. जिला मुख्यालय की सड़कों के साथ जांजगीर केरा रोड का भी बुरा हाल है. यही कारण है कि यात्रियों का चलना दूभर हो गया है.सड़कों में गड्डा है या गड्डे में सड़क, ये तय कर पाना मुश्किल है. आलम यह है कि राहगीर बड़े-बड़े गड्ढे में गिर कर जख्मी हो रहे हैं. जांजगीर से नवागढ़ ब्लॉक जाने वाले इस सड़क में अधिकारी और जन प्रतिनिधियों का आना-जाना है. इसके बाद भी सड़क का मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है.
राहगीर सड़क पर गिर कर हो रहे जख्मी: दरअसल, जांजगीर चाम्पा जिला मुख्यालय की खस्ता हाल सड़कों को देख कर लोग कहते हैं, अगर आपको सुरक्षित अपने घर पहुंचना है, तो सड़कों पर सम्हल कर चलना होगा. जांजगीर मंडी चौक से केरा रोड की पेण्ड्री गांव की 2 किलो मीटर की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों हैं. ये सड़क किसी अविकसित गांव की सड़कों से भी बदतर है. इस सड़क पर चलने वाले अधिकांश बाइक सवार गिर कर चोटिल हो जाते हैं. जिला मुख्यालय से लगे गांव के सड़क की इस दुर्दशा के लिए ग्रामीण जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार मानते है. स्थानीय लोग इस सड़क में सुधार की मांग कर रहे हैं.