जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शिव कुमार डहरिया ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन दिखा. कांग्रेस ने शिव डहरिया के नामांकन भरने के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के साथ कचहरी चौंक के सी मांर्ट परिसर में एक जनसभा किया. जनसभा के बाद नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. महंत ने राम मंदिर के उद्घाटन में कांग्रेसियों की ओर से आमंत्रण ठुकराने के आरोप का खंडन किया.
शिव कुमार डहरिया के नामांकन के दौरान कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, चरण दास महंत का केंद्र पर प्रहार - Shiv Kumar Dahriya filed nomination - SHIV KUMAR DAHRIYA FILED NOMINATION
शिव कुमार डहरिया ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला. वहीं, चरण दास महंत का इस दौरान केंद्र पर जमकर हमला बोला.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 18, 2024, 7:08 PM IST
केन्द्र पर जमकर बोला हमला:सभा के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान चरणदास महंत ने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में अराजकता फैलाने का काम करते हैं. बीजेपी ने देश की जनता को बांटने का काम किया है. मोदी की कोई गारंटी पूरी नहीं हुई है. देश में हिन्दू-मुस्लिम का जहर बोने का काम किया है. विकास का नारा देकर सरकार बनाने वाले देश को बेचने का काम किया है." महंत ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेसियों पर निमंत्रण ठुकराने के आरोप को गलत बताया. उन्होने कहा कि, "सोनिया गांधी हेल्थ के कारण कहीं नहीं जा रही हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जाति के कारण नहीं बुलाया गया. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को और आदिवासी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भी नहीं बुलाया गया."
डहरिया ने जीत का किया दावा: साथ ही महंत ने कहा कि, "कांग्रेस के नेता नहीं गए ये आरोप बीजेपी लगा रहे हैं, लेकिन शंकराचार्यों ने बहिष्कार किया उस पर कोई बात क्यों नहीं करते.अब छत्तीसगढ़ की जनता अब समझ गई है. वो किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है." वहीं, शिवकुमार डहरिया ने भी जीत का दावा किया है. इस दौरान कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला.