बलरामपुर: शुक्रवार को जिला मुख्यालय बलरामपुर में जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज भी शामिल हुए. कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अफसरों और कर्मचारियों को भी बुलाया गया था. बीजेपी सांसद चिंतामणि महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बड़े गौरव की बात है कि आदिवासी अस्मिता और पहचान को नया आयाम दिया जा रहा है. आजादी की लड़ाई में बलिदान देने वाले भगवान बिरसा मुंडा को याद किया जा रहा है. आदिवासी समाज से आने वाले महान लोगों को सम्मानित किया जा रहा है.
जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर बलरामपुर जिला मुख्यालय के बुधवारी बाजार में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया. स्कूली बच्चों के बीच प्रशस्ति पत्र बांटे गए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सम्मानित किया गया. जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन के मौके पर आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला बाल विकास विभाग, जलवायु परिवर्तन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टॉल भी लगाए गए.