रांची: झारखंड में कांग्रेस कोटे से मंत्रियों ने एक बार फिर कांग्रेस मुख्यालय में जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया है. सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने जनसुनवाई की और जनता की समस्या सुनी. ग्रामीण विकास मंत्री ने कई फरियादियों की शिकायत पर तत्काल अधिकारियों से बात की और अधिकारियों को मौके पर ही दिशा निर्देश दिए.
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की जनसुनवाई में सोमवार को कुल 20 फरियादी पहुंचे. जिसमें सबसे अधिक जमीन से जुड़े छह, अबुआ आवास की आवंटन राशि से संबंधित चार शिकायत और बाकी अन्य मामलों से जुड़ी शिकायतें थी. शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों ने कहा कि कई जगहों से निराशा हाथ लगने के बाद वह कांग्रेस भवन में ग्रामीण विकास मंत्री के जनता दरबार में पहुंचे हैं. जनता दरबार में आए लोगों ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि सभी के साथ न्याय होगा.
अबुआ आवास योजना के लिए राशि दे केंद्र