बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में बहार है...नीतीशे कुमार है' भाजपा को जोर का झटका...धीरे से - Bihar Lok Sabha election results 2024 - BIHAR LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

NITISH KUMAR लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है. लेकिन, इस बार चौकाने वाले फैसले आ रहे हैं. कयास लगाये जा रहे थे कि जदयू को इस बार कुछ सीटों का नुकसान हो सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उलटे भाजपा करीब पांच सीटों पर पीछे चल रही है. जबकि चिराग पासवान भी अपनी सभी सीटों पर मजबूत पकड़ बनाये हुए हैं. ऐसे में एक बार फिर यह चर्चा चलने लगी है कि बिहार में 'नीतीशे कुमार'

नीतीश कुमार.
नीतीश कुमार. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 4, 2024, 2:25 PM IST

पटनाः बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है. मतगणना के दौरान मिल रहे रुझाणों के मुताबिक 40 लोकसभा सीटों में से 33 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं लोजपा आर अपनी सभी 5 सीटों पर निर्णायक बढ़त बना ली है. भाजपा 12 सीटों पर ही आगे चल रही है. इस फैसले के बाद यह फुसफुसाहट शुरू हो गयी है कि नीतीश कुमार का फिर से कद बढ़ा है. वहीं चिराग पासवन भी सौ फीसदी सीटों पर जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं.

नीतीश की स्थिति हुई थी कमजोरः लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हुए थे. तब राजनीतिक विश्लेषकों का मानना था कि नीतीश कुमार को इस फैसले से नुकसान होगा. लेकिन, अबतक के मिल रहे परिणामों से लगता है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से वापसी किया है. इससे पहले महागठबंधन में रहते हुए उनकी पार्टी को विधानसभा उपचुनाव में हार मिली थी.

एनडीए में सीटों का बंटवाराः सीट बंटवारे में भी भाजपा ने नीतीश कुमार को एक सीट कम दी थी. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में जदयू और भाजपा 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. एनडीए खेमे से इस बार भाजपा 17, जदयू 16, लोजपा (आर) 5 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम और जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रहा है.

"मैं बिहार के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमारी पार्टी को दिल खोलकर वोट दिया. इसका सारा श्रेय हमारे नेता नीतीश कुमार को जाता है. हम जितनी सीटें जीत रहे हैं, उससे संतुष्ट हैं. सीमांचल के अल्पसंख्यक समुदाय ने भी नीतीश कुमार के नाम पर ईमानदारी से वोट दिया है."- जमा खान, बिहार के मंत्री

इसे भी पढ़ेंः चिराग पासवान करेंगे बिहार में कमाल! पांचों सीटों पर बढ़त से LJPR में जश्न का माहौल - BIHAR LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details