छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महतारी वंदन योजना की राशि के लिए केवाईसी जरूरी, नहीं कराया तो जल्दी जाइए बैंक, वर्ना होगी परेशानी - Mahtari Vandan Yojana amount

Mahtari Vandan Yojana: जनकपुर की महिलाएं महतारी वंदन योजना की राशि निकालने अपने बैंक खाते का केवाईसी करा रही है. यही कारण है कि बैंक के बाहर महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई है. अगर आप भी महतारी वंदन योजना की हितग्राही हैं और आपने केवाईसी नहीं कराया है तो आपको महतारी वंदन योजना के पैसे निकालने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.

KYC outside bank in Janakpur For Mahtari Vandan Yojana
जनकपुर में बैंक के बाहर लगी महिलाओं की लंबी कतार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 20, 2024, 6:36 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की राशि लाभार्थियों के खाते में जा चुकी है. इस बीच एमसीबी के जनकपुर के स्टेट बैंक के बाहर महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई है. दरअसल, यहां बैंक कर्मी और खाताधारी महिलाएं दोनों परेशान हैं. ये महिलाएं अपने अकाउंट में केवाईसी के लिए बैंक के बाहर खड़ी हैं. इससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है. यहां कई महिलाएं बच्चों के साथ पहुंची हैं, ताकि वो लाइन में लगकर बैंक खाते का केवाईसी करवा सके.

महतारी वंदन योजना के लिए केवाईसी जरूरी: दरअसल, छत्तीसगढ़ शासन की महतारी वंदन योजना से लाभान्वित होने के लिए बैंक में खाता होना जरूरी है. साथ ही महतारी वंदन योजना की राशि निकालने के लिए बैंक में केवाईसी कराना जरूरी है. इसके लिए दूर-दराज से महिलाएं बैंक पहुंच रहीं हैं. हालांकि योजना के तहत राशि सभी पात्र महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया गया है. लाभार्थी महिलाएं जब चाहे, तब राशि निकाल सकती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें केवाईसी कराना होगा. जिले में बड़ी संख्या में महिलाओं ने जन-धन योजना के तहत खाता खुलवाया था. हालांकि इन महिलाओं ने केवाईसी नहीं कराया था. अब महतारी वंदन योजना की राशि के लिए ये महिलाएं बैंक जाकर केवाईसी करा रहीं हैं. यही कारण है कि बैंक के बाहर महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई है.

बैंक कर्मी और हितग्राही दोनों परेशान:जनकपुर में स्टेट बैंक शाखा सड़क किनारे है. यहां महिलाओं की भीड़ होने के कारण सड़क जाम की स्थिति पैदा हो गई है. केवाईसी को लेकर बैंक कर्मी और हितग्राही दोनों ही परेशान है. बैंक ने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए गांव-गांव में ग्राहक सेवा केंद्र खोले हैं, इनके माध्यम से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है. नगर में लगभग कई कियोस्क शाखाएं संचालित हैं. इसमें लेन-देन और खाता खोलने जैसे कई महत्वपूर्ण काम किए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि केवाईसी करने की सुविधा कियोस्क को दे दी जाती है तो भीड़ को कम किया जा सकता है. इससे बैंक कर्मी और हितग्राही दोनों की परेशानी कम होगी.

बलरामपुर में महतारी वंदन योजना से महिलाओं की बल्ले बल्ले, 19 करोड़ से अधिक रुपये खाते में ट्रांसफर
बस्तर पहुंचे पीसीसी चीफ दीपक बैज, महतारी वंदन योजना के बहाने साय सरकार पर बोला हमला
कांकेर में महतारी वंदन योजना की पहली राशि भोलेनाथ को समर्पित, महिलाएं करा रही शिव महापुराण कथा

ABOUT THE AUTHOR

...view details