बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गांधी मैदान में जन विश्वास रैली, कांग्रेस नेता ने लिया तैयारी का जायजा - कृपानाथ पाठक कांग्रेस नेता

Jan Vishwas Rally in patna लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज शुरू हो गया है. तमाम पार्टियों तैयारी में लगी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस सप्ताह बिहार में दो दो दौरा होने वाला है. वहीं महागठबंधन के नेता भी सत्ता से बेदखल किये जाने के बाद पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली करने वाले हैं. पढ़ें, विस्तार से.

गांधी मैदान में जन विश्वास रैली
गांधी मैदान में जन विश्वास रैली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 6:42 PM IST

गांधी मैदान में जन विश्वास रैली.

पटनाः राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 3 मार्च को महागठबंधन की जन विश्वास रैली होगी. राजद समेत तमाम घटक दल शामिल होगी. रैली की तैयारी जोरों पर चल रही है. जापानी तकनीकी का टेंट बनाया जा रहा है. साथ ही साथ कई मंच भी तैयार किए गए हैं, जिससे महागठबंधन के तमाम दिग्गज नेता सभा को संबोधित करेंगे. महागठबंधन के द्वारा 10 लाख लोगों के रैली में आने की संभावना जतायी गई है. कांग्रेस नेता कृपानाथ पाठक ने रैली स्थल का जायजा लिया.

"तैयारियां जोरों पर है. 3 मार्च को तमाम पार्टियों के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. साथ-साथ राहुल गांधी भी इस रैली में शिरकत करेंगे. बड़ी संख्या में समर्थकों के आने की उम्मीद है. पूरा गांधी मैदान भर जाएगा."- कृपानाथ पाठक, कांग्रेस नेता

तेजस्वी ने की जन विश्वास यात्राः बिहार में महागठबंधन सरकार समाप्त होने और एनडीए सरकार के गठन के बाद से राजनीति गरमायी हुई है. पटना में महागठबंधन जन विश्वास रैली करने वाली है. रैली में लोगों का शामिल होने का न्योता देने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जन विश्वास यात्रा किया. रैली को लेकर पूरे गांधी मैदान को अच्छी तरीके से सजाया गया है. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में सूबे के कोने-कोने से लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details