पटनाःबिहार में दो अक्टूबर को प्रशांत किशोर ने जन सुराज नाम से पार्टी का गठन करने की घोषणा की. जन सुराज पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. प्रशांत किशोर ने लोगों को बिहार के विकास का रोड मैप भी विस्तार से बताया. प्रशांत किशोर की नई पार्टी को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता कह रहे हैं कि जन सुराज से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जदयू कोटे के मंत्री जमा खान ने भी प्रशांत किशोर की पार्टी से कोई फर्क नहीं पड़ने की बात कही.
"जनसुराज पार्टी के स्तर के बारे में हमें नहीं पता है. हमको इतना जरूर पता है कि हमारे नेता नीतीश कुमार लगातार बिहार के लोगों के लिए काम कर रहे हैं और बिहार आगे बढ़ रहा है. हमारे लीडर नीतीश कुमार नंबर वन हैं. बिहार में कोई किसी तरह की पार्टी का गठन कर ले यहां कोई फर्क करने वाला नहीं है."- जमा खान, मंत्री
लालू यादव के कार्यकाल पर निशानाः बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर विपक्ष हमलावर है. इस पर जमा खान ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग यह नहीं बताते हैं कि उनके समय में अपराध का आंकड़ा क्या था. किस तरह से आम जनता परेशान थी. अपराधी अपराध करते थे और उसे पुलिस पकड़ भी नहीं पाती थी. उन्होंने कहा कि राजद के लोग कुछ भी कह ले, लेकिन सच्चाई यही है कि बिहार में वैसा राज नहीं है जिस तरह का राज लालू यादव चलाया करते थे.