बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सम्राट चौधरी परिवारवाद की उपज..' बोले प्रशांत किशोर-'BJP को नहीं मिला नेता तो शकुनी चौधरी के बेटे को डिप्टी सीएम बना दिया' - Prashant Kishor - PRASHANT KISHOR

कास्ट पॉलिटिक्स पर प्रशांत किशोरने राजनीतिक दलों को घेरा है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि जाति एक सच्चाई है, लेकिन सब कुछ नहीं है. बिहार में जाति की राजनीतिक करने वाले परिवारवाद के पोषक हैं. तमाम दल जाति की राजनीति कर परिवार को आगे बढ़ा रहे हैं.

जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर
जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2024, 2:08 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 2:15 PM IST

प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज (ETV Bharat)

पटना : जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने राजनीति में परिवारवाद को लेकर नेताओं पर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर भी निशाना साधा और कहा कि जब बीजेपी को कोई नेता बिहार में नहीं मिला तो उन्होंने सम्राट चौधरी की ताजपोशी कर दी. सम्राट चौधरी भी परिवारवाद की ही उपज हैं.

सम्राट चौधरी परिवारवाद की उपज: जन सुराज के शिल्पकार प्रशांत किशोर ने बिहार के राजनीतिक परिवारों पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया की पिछले 20 वर्षों से बिहार की राजनीति 1200-1250 परिवारों के ही इर्द गिर्द घूम रही है. इन्हीं परिवारों से विधायक और सांसद बन रहे हैं. इन राजनीतिक परिवारों ने यह भ्रम फैला रखा है कि बिहार में राजनीति करनी है तो आपकी जाति के वोट होने चाहिए या फिर आपके पास धन-बल होना चाहिए. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया की इन्हीं 1250 परिवार के लोग विधायक सांसद और मंत्री बनते हैं.

शकुनी चौधरी कई दलों में रह चुके हैं: प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा या जेडीयू या राजद में से किसी एक दल से अपनी राजनीति चलाते रहते हैं. उन्होंने बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का नाम लेते हुए बिहार की राजनीति में परिवारवाद किस तरह से हावी है, उसका सटीक उदाहरण दिया. उन्होंने बताया कि सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी, जब कांग्रेस का राज था, तब उसमें विधायक और मंत्री थे. उसके बाद लालू जी के राज में भी वह विधायक और मंत्री थे.

''जब लोगों ने लालू जी के जंगल राज को हटाया और नीतीश कुमार के हाथ में सत्ता दी पर हैरानी वाली बात यह है कि शकुनी जी नीतीश सरकार में भी विधायक और मंत्री बन गये. अब जब बिहार की राजनीति में भाजपा को कुछ ज्यादा सीटें मिलने लग गयी हैं. तब उन्होंने भी शकुनी चौधरी के पुत्र सम्राट चौधरी को ही बिहार का उप-मुख्यमंत्री बनाया है. भाजपा को भी कोई ओर नेता नहीं मिला. इसी तरह बिहार की हर विधानसभा में 4-5 परिवार के लोग ही चुनाव लड़ते, जीतते और हारते हैं.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 7, 2024, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details