देवघर: आम लोगों के साथ रूबरू होने और उनकी शिकायत सुनने के लिए खुद एसपी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में शामिल हुए. जिला के आरके मिशन सभागार में देवघर पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में जिला के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग मुख्य रूप से मौजूद रहे. वहीं उनके साथ एसडीपीओ अशोक सिंह और डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद भी मौजूद रहे. सभी पुलिस अधिकारी लोगों की शिकायत को सुनने के बाद संबंधित थाना के प्रभारियों को तुरंत कार्रवाई करने के दिशा निर्देश देते दिखे. इस दौरान एसपी ने तेवर तल्ख करते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों की क्लास लगाई.
इस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में सबसे ज्यादा शिकायत रिखिया थाना प्रभारी की सुनी गई. जिसको सुनने के बाद देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने तुरंत ही रिखिया थाना प्रभारी के खिलाफ शोकॉज जारी करने का आदेश दे दिया. एसपी ने कहा कि वे थाना प्रभारी के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने तुरंत ही पास बैठे अन्य अधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि तुरंत इनको शोकॉज कीजिए.
दरअसल, रिखिया थाना क्षेत्र में नवोदय स्कूल में छात्रा की हुई थी. इसके साथ-साथ ही कई स्थानीय मामले सामने आए. जिसमें रिखिया थाना प्रभारी को लेकर आम लोगों ने जमकर शिकायत की. साथ ही लोगों ने उन पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया. आम लोगों की शिकायत पर रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार के द्वारा दिए गए जवाब से असंतुष्ट होने के बाद एसपी ने शोकॉज जारी करने का आदेश दिया.