धनबाद: जिले में अवैध कोयला का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीआईएसएफ व प्रशासन की टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है. पहली छापेमारी झरिया सीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में घनुडीह ओपी क्षेत्र के दुर्गापुर मोहरीबांध में की गई. जहां से भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया है. झाड़ियों में कोयला स्टॉक कर रखा गया था. सीओ ने दो हाइवा मंगवाकर कोयला लोड करवाया और फिर बीसीसीएल को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
वहीं, दूसरी छापेमारी सीआईएसएफ ने लोदना ओपी से करीब 300 मीटर की दूरी पर की. जहां से अवैध कोयला लदे बारह चक्का ट्रक के साथ चालीस टन कोयला जब्त किया गया है. इस मामले में छापेमारी करने पहुंची सीआईएसएफ ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया. मौके पर बीसीसीएल लोदना कोलियरी प्रबंधक लोदना ओपी पहुंचे और सीआईएसएफ द्वारा छापेमारी व कोयला जब्त किए जाने की जानकारी लोदना ओपी प्रभारी को दी.
मीडिया से बात करते हुए कोलियरी प्रबंधक ने बताया कि 50 टन से अधिक कोयला जब्त किया गया है. ट्रक मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. इस बीच सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि मोहरीबांध में सीओ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इस बीच लोदना ओपी क्षेत्र में सीआईएसएफ की छापेमारी में जब्त कोयला व ट्रक को लेकर प्रबंधन की ओर से शिकायत की गई है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: छापेमारी के लिए पहुंची CISF टीम पर कोयला तस्करों का हमला, पुलिस ने बचाई जान
ये भी पढ़ें: जेएमएम नेता की गिरफ्तारी के लिए आशाकोठी में धनबाद पुलिस का छापा, मौके से 300 टन अवैध कोयला जब्त