झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्या है जन शिकायत? जो पुलिस गांव-गांव जाकर लगा रही पता, मौके पर ही होगी कार्रवाई - JAN SHIKAYAT Samadhan in Palamu - JAN SHIKAYAT SAMADHAN IN PALAMU

Jan Shikayat Samadhan. जिले में 10 सितंबर को अनुमंडल पुलिस मुख्यालय स्तर पर स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान संबंधित थाना क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानेदार मौजूद रहेंगे, जिससे समस्याओं के समाधान में आसानी होगी.

jan-shikayat-samadhan-program-on-10th-september-in-palamu
कार्यक्रम को लेकर पोस्टर चिपकाते पुलिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2024, 1:08 PM IST

पलामू:आम ग्रामीण और शहरी की क्या है शिकायत और उनकी समस्या? इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस गांव-कस्बों में जा रही है. इस दौरान पुलिस आम ग्रामीणों को जागरूक भी कर रही है. साथ ही शिकायतों को इकट्ठा भी कर रही है. 10 सितंबर को अनुमंडल पुलिस मुख्यालय स्तर पर स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप का नेतृत्व डीएसपी करेंगे. इस दौरान संबंधित थाना क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानेदार मौजूद रहेंगे.

डीआईजी का बयान (ETV BHARAT)

झारखंड पुलिस ने 'जन शिकायत समाधान' कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत 10 सितंबर को पूरे राज्यभर में एक साथ स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाएगा. पलामू में भी स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाना है, जिसमें आईजी, डीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारी भाग लेंगे. 10 सितंबर से पहले पुलिस गांव-गांव जा रही है और पोस्टर चिपका रही है. इस दौरान पुलिस अधिकारी आम ग्रामीणों के समस्याओं और उनके आवेदन को भी इकट्ठा कर रहे हैं.

ऑन स्पॉट समस्याओं का होगा समाधान

पुलिस के मुताबिक, जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में ऑन स्पॉट ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस दौरान प्रशासनिक तंत्र के सभी विंग मौजूद रहेंगे, जिससे समस्याओं के निबटारे में आसानी होगी. पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत आम ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और इसका समाधान किया जाएगा. सभी अनुमंडल पुलिस मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाना है. उन्होंने बताया कि 10 सितंबर से समाधान कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जो हर महीने चलेगी. पलामू, गढ़वा और लातेहार में 10 सितंबर को शिविर लगाया जाना है. जहां कार्यक्रम के दौरान आने वाले शिकायतों का डाटा तैयार किया जाएगा और उसकी समीक्षा भी की जाएगी.

पुलिस ने जारी किया ईमेल और व्हाट्सएप नंबर

पलामू पुलिस गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को बता रही है कि ऑनलाइन के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए पलामू पुलिस ने ईमेल आईडी janshikayat-plm@jhpolice.gov.in और व्हाट्सएप नंबर 9122439779 जारी किया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि जन शिकायत कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है ताकि ग्रामीण शिकायत लेकर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंच सकते हैं, जिसे मौके पर ही निबटारा किया जाएगा. एसपी ने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों को शिकायत के संबंध में एक पर्ची भी दी जाएगी, जिसमें जांचकर्ता अधिकारी के साथ-साथ जांच से संबंधित सभी अपडेट देंगे.

ये भी पढ़ें:जन शिकायत समाधान: स्पेशल कैंप के माध्यम से फरियादियों की सुनी जाएगी समस्या

ये भी पढ़ें:कोडरमा पुलिस का जन शिकायत समाधान कार्यक्रमः लोगों की समस्याओं का किया जा रहा त्वरित निष्पादन

ABOUT THE AUTHOR

...view details