पलामू:आम ग्रामीण और शहरी की क्या है शिकायत और उनकी समस्या? इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस गांव-कस्बों में जा रही है. इस दौरान पुलिस आम ग्रामीणों को जागरूक भी कर रही है. साथ ही शिकायतों को इकट्ठा भी कर रही है. 10 सितंबर को अनुमंडल पुलिस मुख्यालय स्तर पर स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप का नेतृत्व डीएसपी करेंगे. इस दौरान संबंधित थाना क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानेदार मौजूद रहेंगे.
झारखंड पुलिस ने 'जन शिकायत समाधान' कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत 10 सितंबर को पूरे राज्यभर में एक साथ स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाएगा. पलामू में भी स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाना है, जिसमें आईजी, डीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारी भाग लेंगे. 10 सितंबर से पहले पुलिस गांव-गांव जा रही है और पोस्टर चिपका रही है. इस दौरान पुलिस अधिकारी आम ग्रामीणों के समस्याओं और उनके आवेदन को भी इकट्ठा कर रहे हैं.
ऑन स्पॉट समस्याओं का होगा समाधान
पुलिस के मुताबिक, जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में ऑन स्पॉट ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस दौरान प्रशासनिक तंत्र के सभी विंग मौजूद रहेंगे, जिससे समस्याओं के निबटारे में आसानी होगी. पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत आम ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और इसका समाधान किया जाएगा. सभी अनुमंडल पुलिस मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाना है. उन्होंने बताया कि 10 सितंबर से समाधान कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जो हर महीने चलेगी. पलामू, गढ़वा और लातेहार में 10 सितंबर को शिविर लगाया जाना है. जहां कार्यक्रम के दौरान आने वाले शिकायतों का डाटा तैयार किया जाएगा और उसकी समीक्षा भी की जाएगी.