जमुई: बिहार में होली पर शराब को खपाने के लिए बड़ी मात्रा में तस्करी की जा रही है. जबकि पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर तस्करों के मनसूबे पर पानी फेरा जा रहा है. इस बीच जमुई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 25 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.
शराब तस्करों पर कड़ी नजर:मिली जानकारी के अनुसार, होली और लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की शराब तस्करों पर कड़ी नजर है. ऐसे में जिले के सिकंदरा पुलिस ने एक स्कार्पियो वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इसके साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. उक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है.
सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया:बताया जा रहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. जहां चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो वाहन को रोकवाकर उसकी तलाशी ली गई. इस क्रम में उक्त वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया.