बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बड़ा आतंकी हमला, बिहार के 3 लोगों की मौत - JAMMU KASHMIR TERRORIST ATTACK

जम्मू कश्मीर में बिहार के 3 लोगों की आतंकियों ने हत्या कर दी है. गांदरबल में आतंकी हमला हुआ.

जम्मू कश्मीर में बिहारियों की हत्या
जम्मू कश्मीर में बिहारियों की हत्या (concept Image)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2024, 8:44 AM IST

Updated : Oct 21, 2024, 1:47 PM IST

पटना: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने बिहार के लोगों को निशाना बनाया है. रविवार को हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 3 बिहार के हैं. इस घटना के बाद से बिहार स्थित परिजनों में कोहराम मच गया है.

जम्मू कश्मीर आतंकी हमलाः रविवार को गांदरबल आतंकी हमला में बिहार निवासी फहिमन नसीन, मोहम्मद हनीफ और कलीम की मौत हुई है. वहीं इस घटना में इंदर यादव और मोहन लाल यादव घायल हैं. ये सभी मजदूर हैं जो जम्मू कश्मीर में रहकर काम करते थे.

तीनों जम्मू कश्मीर में मजदूरी करते थेः बताया जाता है कि फहिमन नसीन सेफ्टी मैनेजर का काम करता था. मोहम्मद हनीफ ताहीर एंड संस कंपनी में काम करता था. इसी कंपनी में कलीम भी काम करता था. इंदर यादव और मोहन लाल यादव भी मजदूरी करता है. फिलहाल इन दोनों का इलाज चल रहा है.

सीएम उमर अबदुल्ला ने जताया दुखः इस घटना की जानकारी जम्मू कश्मीर सीएम उमर अबदुल्ला ने देते हुए दुख जताया. कहा कि सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण हमला दुखद खबर है. लोग इलाके में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे. मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

कुल 7 मजदूरों की मौतः जम्मू कश्मीर के अधिकारियों के अनुसार यह घटना रविवार की देर रात हुई. गांदरबल में सोनबर्ग में एक निर्माणाधीन टनल के पास घटना हुई. आतंकियों ने सुरंग निर्माण में काम कर रहे मजदूरों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में 7 गैर जम्मू कश्मीरी मजदूरों की मौत हो गयी. घटना के बाद से पुलिस इलाके की घेराबंदी कर छानबीन कर रही है.

सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुखः इस घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने भी दुख जताया है. गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है. श्रम संसाधन विभाग और समाज कल्यान विभाग की ओर से भी सहायता करने की बात कही है.

सीएमओ की ओर से जारी प्रेस रिलीज (ETV Bharat)

अमित शाह ने जताया दुखः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी घटना को लेकर दुख जताया है. कहा कि किसी भी कीमत पर आतंकी को बख्सा नहीं जाएगा. दोनों मंत्रियों ने घटना की निंदा की है. कहा कि हमारे सेना इनसे निपटने के लिए तैयार है.

बांका के युवक की भी हत्याः बता दें कि बीते दिनों ही शनिवार को आतंकी हमले में बांका के एक युवक की हत्या हुई थी. बांका निवासी अशोक चौहान जम्मू कश्मीर के अनंतनागा जिले में मकई बेचता था. आतंकी ने जासूस समझकर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ेंःकश्मीर में बिहार के युवक की हत्या, आतंकियों ने जासूस समझकर मार डाला

Last Updated : Oct 21, 2024, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details