फरीदाबाद :हरियाणा में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज फरीबाबाद एनआईटी में भाजपा के लिए चुनावी रैली की. उन्होंने इस दौरान मंच से बोलते हुए कहा कि जो लोग कभी भारत को कोसते थे, भारत की संप्रभुता को चुनौती देते थे, आज उनके मुंह से राम-राम शब्द निकल रहा है.
"जब मौलवी ने कहा राम-राम" :योगी आदित्यनाथ ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश की समस्या का नाम है और दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी समाधान है. उन्होंने रैली में बोलते हुए जम्मू-कश्मीर के एक वाकये का जिक्र किया और कहा कि वे दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए गए हुए थे. जम्मू में बारिश हो रही थी. उन्हें हेलिकॉप्टर से प्रचार के लिए निकलना था लेकिन बारिश होने के चलते वे एयरपोर्ट के अंदर चले गए. जैसे ही वे अंदर गए तो एक सज्जन बोल रहे थे कि राम-राम तो वे इधर-उधर देखने लगे. तभी फिर से आवाज़ आई कि योगी साहब राम-राम. उन्होंने देखा तो वे एक मौलवी थे. योगी ने कहा कि मौलवी के मुंह से राम-राम सुनकर उन्हें लगा कि ये धारा 370 हटने का असर है. जो लोग भारत को कोसते थे, भारत की संप्रभुता को चुनौती देते थे, आज उनके मुंह से राम-राम निकल रहा है.
"भारत की सड़कों पर गाएंगे हरे रामा, हरे कृष्णा":योगी ने आगे कहा कि याद रखना भारत मजबूत होगा, भाजपा मजबूत होगी तो एक दिन हरे रामा हरे कृष्णा भारत की सड़कों पर गाते हुए ये लोग नज़र आएंगे.
"दंगाई जेल में या जहन्नुम में" :योगी ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी क्यों आवश्यक है तो सुनिए उत्तर प्रदेश तो आपके बॉर्डर से लगा हुआ है. आपने पिछले साढ़े 7 वर्ष में उत्तर प्रदेश में किसी दंगे का नाम सुना है क्या. आज से साढ़े 7 वर्ष से पहले हर दूसरे-तीसरे दिन एक दंगा होता था. मुजफ्फरनगर का दंगा हो, बरेली के दंगे हो, चाहें अलीगढ़ के दंगे हो चाहें वो मथुरा जवाहर पार्क की कांड की घटना हो. लगातार दूसरे तीसरे दिन घटनाएं होती रहती थी. पिछले साढ़े 7 वर्ष में कोई दंगा सुना क्या,अब कोई दंगा नहीं है. दंगा आज उत्तर प्रदेश के अंदर दफन हो गया है. दंगाई या तो जेल में है या जहन्नुम की यात्रा में जा चुके हैं.
क्या कांग्रेस राम मंदिर बनवाती ? :योगी ने कहा कि क्या अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कांग्रेस कर पाती. 1947 में देश की आजादी के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तत्काल होना चाहिए था. लेकिन कांग्रेस ने विवाद खड़ा करवाया और समाधान नहीं होने दिया. याद करिए कांग्रेस जिस समस्या का समाधान 65 वर्षों में नहीं कर पाई, 2014 में मोदी जी प्रधानमंत्री बने और फिर अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना साकार हुआ. कांग्रेस एक समस्या का नाम है. देश की जितनी भी समस्या है, ये सब कांग्रेस ने दी है.