मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां पीतांबरा पीठ पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, दतिया एयरपोर्ट दिया गार्ड ऑफ ऑनर - MANOJ SINHA In MAA BAGLAMUKHI - MANOJ SINHA IN MAA BAGLAMUKHI

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को दतिया पहुंचे. उन्होंने यहां बगलामुखी के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. पीतांबरा पीठ के पुजारियों ने विधि-विधान से पूजा कराई. दतिया पहुंचने पर जिले के कलेक्टर और एसपी ने बुके देकर उनका स्वागत किया.

DATIA MANOJ SINHA AT MAA BAGLAMUKHI
मां बगलामुखी पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 4:02 PM IST

दतिया:रविवार को विशेष विमान से जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा दतिया पहुंचे. दतिया एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल के अनुसार उप राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, दतिया एयरपोर्ट पर मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उनकी अगवानी की और जिला कलेक्टर और एसपी ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. इसके बाद उप राज्यपाल ने पीतांबरा मंदिर में पूजा अर्चना की.

मनोज सिन्हा ने पीतांबरा पीठ में की विशेष पूजा अर्चना (ETV Bharat)

पीतांबरा पीठ में की विशेष पूजा अर्चना

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार की दोपहर करीब 12 बजे जम्मू कश्मीर से दतिया पहुंचे. दतिया कलेक्टर संदीप माकिन और दतिया एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. उप राज्यपाल विश्व विख्यात मां पीतांबरा पीठ पर दर्शन के लिए ही दतिया पहुंचे थे. एयरपोर्ट से वे सीधे पीतांबरा पीठ पहुंचे. यहां उन्होंने विशेष पूजा की और मां बगलामुखी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. पीठ पर वन खंडेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया और पुजारियों ने पूरे विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई.

ये भी पढ़ें:

भूल भुलैया-3 की शूटिंग के बीच राजपाल यादव पहुंचे दतिया, मां पीतांबरा पीठ का लिया आशीर्वाद

मां पीतांबरा पीठ के दर्शन करने दतिया पहुंचे अनंत अंबानी, धूमावती आरती में हुए शामिल

पूजा-अर्चना कर जम्मू के लिए हुए रवाना

पीतांबरा पीठ पर विशेष पूजा अर्चना के बाद उप राज्यपाल विशेष विमान से जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए जाते समय उपराज्यपाल ने एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि मनोज सिन्हा भारत के एक राजनेता और वर्तमान में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल हैं. सिन्हा भारत सरकार में रेलवे मंत्रालय के राज्यमंत्री और संचार मंत्रालय के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व 16वीं लोक सभा के सदस्य रह चुके हैं. वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और गाजीपुर(6) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details