दतिया:रविवार को विशेष विमान से जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा दतिया पहुंचे. दतिया एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल के अनुसार उप राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, दतिया एयरपोर्ट पर मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उनकी अगवानी की और जिला कलेक्टर और एसपी ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. इसके बाद उप राज्यपाल ने पीतांबरा मंदिर में पूजा अर्चना की.
पीतांबरा पीठ में की विशेष पूजा अर्चना
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार की दोपहर करीब 12 बजे जम्मू कश्मीर से दतिया पहुंचे. दतिया कलेक्टर संदीप माकिन और दतिया एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. उप राज्यपाल विश्व विख्यात मां पीतांबरा पीठ पर दर्शन के लिए ही दतिया पहुंचे थे. एयरपोर्ट से वे सीधे पीतांबरा पीठ पहुंचे. यहां उन्होंने विशेष पूजा की और मां बगलामुखी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. पीठ पर वन खंडेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया और पुजारियों ने पूरे विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई.
ये भी पढ़ें: |