बारां.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)की बूंदी की टीम ने गुरूवार देर रात बारां में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के जमादार को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की बूंदी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि अवैध शराब की बिक्री के मामले में जब्त मोटरसाइकिल छोड़ने और केस नहीं बनाने की बात पर बारां आबकारी थाने के पीओ प्रमोद सिंह एवं जमादार धारा सिंह जाट 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं.
इस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा के सुपरविजन में एसीबी बूंदी इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. शिकायत सही पाए जाने पर गरुवार को बूंदी एसीबी के उपअधीक्षक ज्ञानचंद मीणा ने ट्रैप की कार्रवाई की और आरोपी जमादार धारा सिंह को परिवादी से 7 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.