मोतिहारीः फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद नौकरी का झांसा देकर जलपाईगुड़ी के एक युवक का बिहार में अपहरण कर लिया गया. फिरोती के बदले तीन लाख रुपए की मांग की. इसके साथ ही अपहृत युवक के साथ जमकर मारपीट भी की. मामला मोतिहारी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है. इस मामले में पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मोतिहारी में युवक का अपहरणः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटिहार के दो युवकों मो. शाकिर और विवेक की फेसबुक के जरिए पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के एक युवक रिपन कर्माकर वर्मन से दोस्ती हुई थी. कटिहार के दोनों युवकों ने नौकरी देने का झांसा देकर जलपाईगुड़ी के युवक को मोतिहारी बुलाया था. मोतिहारी आने के बाद रिपन कर्माकर वर्मन को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का रहने वाले मो. शाकिर अपने घर ले गया.
तीन लाख रुपए की डिमांडः जब युवक उसके घर गया तो आरोपी की साजिश के बारे में पता चला. दोनों आरोपी ने युवक को बंधक बना लिया और उसके पिता को फोन कर तीन लाख रुपए फिरौती की मांग की. कर्माकर वर्मन के पिता ने जलपाईगुड़ी पुलिस से मिलकर घटना की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि युवक के साथ मारपीट भी की गयी है. और पिटाई का वीडियो बनाकर उसके पिता को भेज दिया. इसके बाद जलपाईगुड़ी एसपी ने मोतिहारी एसपी से बात कर घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने सकुशल बरामद कियाः मोतीहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद तकनीकी सेल के अलावा मुफस्सिल थाना के प्रभारी को अपहृत युवक के सकुशल बरामदगी का टास्क सौंपा. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के लोकेशन को ट्रैक करना शुरू किया तो अपहरणकर्ताओं का लोकेशन मुफ्फसिल थाना के कटहां गांव के पास मिला. फिर पुलिस ने कटहा में छापेमारी कर अपहृत लड़के को सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःमोतिहारी में हथकड़ी का रस्सी काटकर आर्म्स एक्ट का बंदी सदर अस्पताल से फरार - Prisoner Escapes from Motihari