जालोर: गणपत सिंह मांडोली हत्याकांड का खुलासा करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर 13 दिन से चल रहा धरना सोमवार सुबह मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग से परिजनों समेत समाज के लोगों ने वार्ता कर स्थगित कर दिया. परिजनों ने 15 दिन में मामले का खुलासा नहीं करने पर वापस धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. इधर परिजनों ने मामले की जांच बदलने, जांच टीम में शामिल पुलिसकर्मियों द्वारा हत्याकांड की जांच में ढिलाई बरतने व सही जांच नहीं करने पर कार्रवाई की मांग की है. डीआईजी पाली रेंज के आदेशानुसार जांच सीओ सांचौर जेठू सिंह करणोत को दी गई है.
आपको बता दें कि 28 अगस्त को मांडोली निवासी गणपत सिंह की हत्या हो गई थी, जिसके बाद रामसीन पुलिस ने मामले में जांच शुरू की थी, लेकिन आरोपियों तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई. जिसे लेकर 15 अक्टूबर को बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पर पहुंच कर धरना-प्रदर्शन किया था. पुलिस ने पूर्व में दो बार आश्वासन भी दिया, लेकिन मामले का खुलासा नहीं कर पाई. जिसके बाद परिजनों व सर्व समाज के लोग कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए थे. इस पर सोमवार 28 अक्टूबर को कई धरना स्थगित कर दिया.
मुख्य सचेतक गर्ग ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन समय लगने से परिजनों की चिंता वाजिब है. परिजनों की मांग पर जांच बदलकर सांचौर डिप्टी को दी है, साथ ही सब इंस्पेक्टर तेजु सिंह को भी सहायक के रूप में लगाया गया है, जो जांच में मदद करेंगे.