रायपुर :छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के तहत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 50 लाख 05 हजार 147 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है. फिलहाल 39 लाख 50 हजार 400 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं.
महासमुंद जिले में सबसे ज्यादा नल कनेक्शन : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सबसे ज्यादा 1 लाख 96 हजार 667 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया गया है. रायगढ़ जिला दूसरे नंबर पर है. यहां 1 लाख 95 हजार 983 कनेक्शन दिए गए हैं. वहीं जांजगीर चांपा जिले में 1 लाख 82 हजार 437 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया गया है और यह तीसरे स्थान पर है.
जल जीवन मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के हिसाब से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से काम किया जा रहा है.
स्कूल, उपस्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी में भी सुविधा : जल जीवन मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अलावा स्कूल, उपस्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है. छत्तीसगढ़ के 43 हजार 924 स्कूलों, 41 हजार 663 आंगनबाड़ी केन्द्रों और 17 हजार 319 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के जरिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है.
जमीनी स्तर पर राज्य में सिंगल विलेज स्कीम और मल्टी विलेज स्कीम और अन्य पेयजल योजनाओं सहित जल जीवन मिशन के कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है.
जल जीवन मिशन के तहत कहां कितने कनेक्शन :
बिलासपुर: 1 लाख 78 हजार 664
रायपुर: 1 लाख 78 हजार 161
बलौदाबाजार भाटापारा:1 लाख 76 हजार 393
कवर्धा:1 लाख 63 हजार 198
धमतरी: 1 लाख 52 हजार 233
बालोद: 01 लाख 49 हजार 510
बेमेतरा:1 लाख 48 हजार
मुंगेली:1 लाख 46 हजार 906
जशपुर:1 लाख 43 हजार 454
बस्तर: 1 लाख 41 हजार 925
कोरबा: 1 लाख 41 हजार 623
बलरामपुर: 1 लाख 39 हजार 229