लखनऊःराष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर अवध शिल्पग्राम में चल रहे कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन के महत्व और विकास के लिए विभाग द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की. मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर के लिए पूरे देश और दुनिया में विख्यात है. पर्यटन क्षेत्र को रोजगार सृजन और आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया. उन्होंने कृषि और पर्यटन को मिलकर एक नई राह पर चलने की बात कही.
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटन के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने एक लाख ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का जो लक्ष्य रखा है, उसमें पर्यटन का अहम योगदान होगा. हमारा विश्वास है कि प्रधानमंत्री के पांच ट्रिलियन इकॉनमी लक्ष्य में पर्यटन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. आजादी के 100वें साल में अर्थात 2047 तक अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश पर्यटन महती भूमिका निभाएगा.
किसान पर्यटन विभाग के साथ काम करें तो भला होगाःमंत्री जयवीर सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, आज के बदलते दौर में कृषि और पर्यटन साथ मिलकर बढ़ रहे हैं. एग्रो टूरिज्म आने वाले समय में नई ताकत देंगे, यह पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. समय आ गया है कृषि में योगदान देने वाले किसान अब पर्यटन में भी अहम भूमिका निभाएं. पर्यटन नीति के तहत होम स्टे की ओर कदम बढ़ाने वाले किसानों को रियायत दिए जाएंगे. ऐसे किसानों का स्वागत है. कोरोना महामारी के बाद लोगों ने गांव का रुख किया तो प्रकृति की महत्ता को समझा. किसान पर्यटन विभाग के साथ जुड़कर काम करें तो उनका भी भला होगा और एग्रो टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.
प्राथमिकता पर गांवों का विकासःजयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी 24 करोड़ है. 2017 में हमारी सरकार आने के बाद कानून-व्यवस्था के साथ अन्य क्षेत्रों में बड़े स्तर पर बदलाव हुए राज्य का कायाकल्प हुआ है. दंगाइयों के प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में मजबूत फैसले लिए, जिससे देश-दुनिया के लोगों की अवधारणा बदली. उत्तर प्रदेश पर्यटन आज ऐसी यात्रा पर निकल पड़ा है जिसमें गांव प्राथमिकता पर है. यूपी टूरिज्म नई ऊंचाइयों को छू रहा है. हम आगे भी विरासत और विकास को साथ लेकर बढ़ेंगे.
उत्तर प्रदेश दिवस प्रगतिशीलता का प्रतीकःप्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार ने कहा यूपी दिवस का आयोजन सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र, ब्रिटेन और अमेरिका सहित देश-दुनिया के अन्य देशों और प्रांतों में भी धूमधाम से मनाया गया. यह प्रगतिशीलता का प्रतीक है. उन्होंने प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी के धार्मिक ट्रायंगल घूमने का भी अनुरोध किया. प्रमुख सचिव ने कहा, 144 वर्षों के बाद ये संयोग बना है, उस ऊर्जा को अपने में उतारने और आत्म शुद्धि के लिए अवश्य डुबकी लगाएं. उन्होंने कृषि के नवाचार को एग्री टूरिज्म के नजरिए से देखने की बात कही. मुकेश मेश्राम ने सोशल मीडिया और इन्फ्लुएंसर्स के जरिए पर्यटन के प्रचार-प्रसार पर बल दिया.