जैसलमेर: शहरी क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार शाम एक स्पा सेंटर पर दबिश देकर अवैध गतिविधियों का खुलासा किया. शहर कोतवाली पुलिस और एसटी/एससी सेल के सीओ अमरसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रिंग रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर कार्रवाई की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की.
अवैध गतिविधियों के चलते स्पा सेंटर पर छापा (ETV Bharat Jaisalmer) लम्बे समय से मिल रही थी शिकायतें: शहर कोतवाल प्रेमदान ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से शहर में संचालित हो रहे स्पा सेंटरों से अवैध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी. इसी के मद्देनजर, मंगलवार को रिंग रोड स्थित एक स्पा सेंटर में छापेमारी की गई. इस दौरान स्पा सेंटर में मौजूद एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया गया. दोनों से स्पा सेंटर के संचालन और वहां हो रही गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें:स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस रेड में 5 लड़कियां सहित 8 गिरफ्तार - RAID ON SPA CENTER
शहर कोतवाल प्रेमदान ने बताया कि शहर में कई स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं. जिनमें से कुछ अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं. पुलिस ने उन सभी स्पा सेंटरों पर पुलिस की नजर है और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि शहर में स्पा सेंटरों के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई नहीं है, बल्कि पुलिस लगातार ऐसे स्थानों पर निगरानी रखे हुए है. जहां अवैध गतिविधियों के होने की संभावना होती है और उन सभी पर आने वाले समय में अंकुश लगाया जाएगा.
पढ़ें:स्पा सेन्टर पर पुलिस ने मारी रेड, 6 युवतियों और एक युवक को किया गिरफ्तार - RAID ON SPA CENTER IN BARMER
स्पा सेंटरों पर सख्त निगरानी:शहर कोतवाल प्रेमदान ने कहा कि स्पा सेंटर की आड़ में किसी प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जा रहे हैं, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में ऐसे और स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की जा सकती है, ताकि शहर में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और कानून-व्यवस्था बनी रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस शहर में सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार काम कर रही हैं.