जैसलमेर में 'हर घर तिरंगा रैली' का आयोजन (ETV Bharat Jaisalmer) जैसलमेर: जिला प्रशासन व नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रमों की कड़ी में पर्यटन स्थल गडसीसर सरोवर से 'हर घर तिरंगा रैली' का आयोजन हुआ. तिरंगा रैली को जिला कलेक्टर प्रताप सिंह व जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने संभागियों को हर घर तिरंगा लहराने की शपथ दिलाई.
इस मौके पर जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुनीराम बगड़िया, उपखंड अधिकारी पवन कुमार, 191 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वितीय कमान अधिकारी सुकेश जारोलिया, आयुक्त नगर परिषद लाजपाल सिंह सोढा शामिल रहे. इसके अलावा इस रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शारदा, भाजपा जिला मंत्री कंवराज सिंह चौहान, सवाई सिंह गोगली, सुशील व्यास सहित सीमा सुरक्षा बाल के अधिकारी, जवान, एयरफोर्स के अधिकारी व जवान पुलिस सुरक्षाकर्मी महाविद्यालय एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित अन्य संभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया.
पढ़ें:'हर घर तिरंगा' की शुरुआत, भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान की सभी विधानसभाओं में निकालेगा तिरंगा यात्रा - Har Ghar Tiranga
देश भक्ति से गुंजायमान हुआ तिरंगा रैली मार्ग:सीमा सुरक्षा बल के साथ ही अन्य सभी ने हाथों में तिरंगा लिए हुए पूरे मार्ग में देशभक्ति के गीतों का प्रसारण कर वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सा कर दिया. यह तिरंगा रैली गड़सीसर चौराहा से रवाना होकर नगर परिषद नीरज बस स्टैंड चौराहा होती हुई हनुमान चौराहा पर पहुंची. रैली का समापन भारत माता की जय घोष के साथ किया.
पढ़ें:जयपुर में कल से शुरू होगा हर घर तिरंगा अभियान, जिला परिषद बांटेगी 70 हजार तिरंगा - Har Ghar Tiranga Campaign
आगामी दिनों में भी होंगे विभिन्न आयोजन: इसी कड़ी में 12 अगस्त को जिला स्तर पर गड़सीसर चौराहा से गांधीदर्शन हनुमान चौराहा तक तिरंगा यात्रा आयोजित होगी. वहीं 13 से 15 अगस्त तक सभी कार्यालयों में तिरंगा सेल्फी एवं केनवास शपथ का कार्यक्रम होगा. इसी के साथ 13 अगस्त को तिरंगा रैली, रन फोर तिरंगा और तिरंगा शपथ का आयोजन होगा. ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर तिरंगा रैली का कार्यक्रम होगा. इसी प्रकार 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे जिला स्तर पर अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तिरंगा केनवास यानि तिरंगा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी.
पढ़ें:Special : अजमेर दरगाह से मोहब्बत और भाईचारे का संदेश, तिरंगा वितरण कर लोगों से की ये अपील
इसी दिन दोपहर 12 बजे जिला स्तर पर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में तिरंगा स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह होगा. सायं 6 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में तिरंगा रंगोली का कार्यक्रम होगा. सायं 7 बजे नेहरु उद्यान में एक शाम तिरंगे के नाम संगीत संध्या आयोजित होगी. इसी प्रकार 15 अगस्त प्रातः 8 बजे जिला स्तर पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में हर घर तिरंगा एवं तिरंगा मेला का आयोजन होगा. ये सभी कार्यक्रम ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर भी होगें.