हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर घटना से देवभूमि शर्मसार, प्रदेश में उड़ रही कानून व्यवस्था की धज्जियां, सीएम सरकार बचाने में मशगूल: जयराम ठाकुर - Jairam Thakur Slams Sukhu Govt - JAIRAM THAKUR SLAMS SUKHU GOVT

Jairam Thakur Targets Sukhu Government: डलहौजी दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने पालमपुर घटना को लेकर सुक्खू सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा हिमाचल में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है. लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. प्रदेश में बढ़ते अपराध से पर्यटन पर इसका विपरीत असर होगा.

Jairam Thakur Targets Sukhu Government
जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 3:37 PM IST

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला

डलहौजी:पालमपुर में सिरफिरे आशिक ने लड़की पर दराट से जानलेवा हमला किया. जिसके बाद से प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सुक्खू सरकार भाजपा के निशाने पर है. इसी कड़ी में चंबा जिले के डलहौजी दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पालमपुर लड़की पर दराट से हमला मामले को लेकर हिमाचल की कांग्रेस सरकार को घेरा.

जयराम ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना: डलहौजी दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही नाजुक है. आज प्रदेश के लोग कांग्रेस की सरकार में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. जयराम ने आरोप लगाया कि पालमपुर में घिनौना अपराध हुआ है, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया. लेकिन घायल लड़की को वहीं छोड़ दिया.

कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल: पालमपुर प्रकरण पर नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहाल हो गई है. उन्होंने पालमपुर में दिनदहाड़े युवती के ऊपर तेज हथियार से हुए हमले की कड़ी निंदा की. जयराम ठाकुर ने कहा, 'इस घटना से देवभूमि शर्मसार हुई है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है. देवभूमि में कानून व्यवस्था की सभी व्यवस्थाएं तार-तार हो गई हैं.

'पूरे प्रदेश में दहशत और डर का मौहाल': जयराम ठाकुर ने कहा. कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रदेश सरकार का कोई ध्यान नहीं है. वर्तमान में पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल है. सुक्खू सरकार को बचाने के लिए सरकार ने पूरा तंत्र झोंक दिया है. आलम यह है कि सरकार को जिन कांग्रेस विधायकों पर विश्वास नहीं है, उनके साथ 20-20 कमांडो लगा दिए गए हैं और सरकारी तंत्र द्वारा उनकी लोकेशन भी चेक की जा रही है.

जयराम ने पुलिस पर खड़े किए सवाल: जयराम ने आरोप लगाया कि खून से लथपथ बेटी को अस्पताल पहुंचाने की बजाय पुलिस ने पहले आरोपी को पकड़ना जरूरी समझा. कॉलेज की एक अन्य छात्रा ने स्कूटी पर बैठकर दुकानदार की मदद से पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया गया. पूर्व सीएम ने कहा पीड़ित बेटी के पिता और उसकी बहन से उनकी बात हुई है. पीड़ित परिवार को उन्होंने हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है.

'क्राइम बढ़ने से पर्यटन पर पड़ेगा असर': पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा पालमपुर और धर्मशाला हिमाचल के मुख्य पर्यटन स्थल हैं. ऐसी घटनाओं से टूरिज्म इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव पड़ता है. सुक्खू सरकार के 14 महीनों के कार्यकाल में लचर कानून व्यवस्था की वजह से कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. तीन दिन पहले पालमपुर उपमंडल के गदियाड़ा में अपराधियों ने एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. इससे पहले चंबा में एक युवक के आठ टुकड़े कर हत्या कर दी गई थी. दूसरी तरफ कांग्रेस के सीएम मात्र सरकार को बचाने में मशगूल हैं.

ये भी पढ़ें:नंबर ब्लॉक करने पर हुई तकरार फिर दराट से ताबड़तोड़ वार, पालमपुर हमले की कहानी आरोपी की जुबानी

Last Updated : Apr 23, 2024, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details