शिमला:हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में जश्न मनाया. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. वहीं, इसको लेकर आज पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने पलटवार किया और सुक्खू सरकार पर जमकर बरसे.
11 दिसंबर को बिलासपुर में सुक्खू सरकार ने जश्न मनाया, जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सवाल खड़े किए और सरकार पर ₹25 करोड़ खर्च करने के आरोप लगाए. जयराम ठाकुर ने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह एक तरह आर्थिक संकट का रोना रो रहे हैं और वहीं, जश्न पर करोड़ों खर्च कर दिए है. जबकि दो साल के कार्यकाल में सरकारी की कोई उपलब्धि नहीं है. बावजूद इसके कांग्रेस सरकार ने जश्न मनाया. हालांकि, इस जश्न से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने किनारा किया".
जयराम ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को भी सुकून है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित किया था, लेकिन कोई भी इस जश्न में शामिल नहीं हुआ. क्योंकि उन्हें भी इसका पता था कि सरकार की कोई भी 2 साल में उपलब्धि नहीं है.
वहीं, जयराम ठाकुर ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री पर भी निशाना साधा. जयराम ने नैतिकता के आधार पर मुकेश अग्निहोत्री से इस्तीफा देने की मांग की. साथ ही कार्यक्रम के दौरान उनके भाषण को कुंठा से ग्रस्त बताया है. उपमुख्यमंत्री संतुलन खो बैठे हैं. विपक्ष में रहते हुए भी वह रात में उठ-उठ कर वीडियो बयान जारी करते थे. न तो उन्हें सब्र है, न संयम है और न शर्म. वह सत्ता में रहते हुए भी विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. नंबरदार वाली बात उन पर ज्यादा सटीक बैठती है. उन्होंने कहा "पूरा पिंड मूक जाएगा, लेकिन उनकी बारी नहीं आएगी".