नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोलन:लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को सोलन प्रवास पर रहे नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी लोकसभा से चुनाव लड़ने के बाद को लेकर कहा है कि उनकी पार्टी तय करेगी कि उन्हें चुनाव में उतरना है या नहीं. जयराम ठाकुर है कि भाजपा पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है और इसको लेकर काम किया जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन कांग्रेस के 6 नेताओं ने भाजपा को राज्यसभा चुनाव में समर्थन दिया है, उनके बारे में पार्टी विचार कर रही है और यदि उन्हें पार्टी में लेने की बात आती है तो उसको लेकर भी कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दशा आज ही हो चुकी है कि कोई भी उनका बड़ा नेता चुनाव लड़ने के लिए मैदान में नहीं उतारना चाहता है और यह हालत पूरे देश में देखने को मिल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जहां-जहां पर भी कांग्रेस के 6 बाकी विधायकों को भाजपा द्वारा टिकट देने की बात है वहां पर भाजपा के नेताओं और पूर्व में रहे विधायकों से बात की जाएगी और उन्हें मनाने का भी प्रयास किया जाएगा, लेकिन जिन विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है उनका मान सम्मान जरूर किया जाएगा.
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 'पैसे से विधायक खरीदने के आरोप निराधार, अपनी गलतियों पर ध्यान दें मुख्यमंत्री'
गुरुवार को एकदिवसीय सोलन निजी प्रवास पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पैसे से विधायक खरीदने के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह के आरोप भाजपा पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विधायकों को खरीदने के लग रहे हैं वह निराधार है और बतौर मुख्यमंत्री उन्हें इस तरह के बयान देना शोभा नहीं देता है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यकाल में सुखविंदर सिंह अपने चहेतों को कैबिनेट रैंक देते रहे जिसके चलते जो चुने हुए विधायक हैं वह नाराज होते रहे, लेकिन जब उन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की तो उन्हें अयोग्य घोषित करार दिया गया है. यह गलत है और कांग्रेस पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ही चुनाव लड़ने से इनकार कर चुकी हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि कार्यकर्ता नाराज हैं और चुनाव में उतरना सही नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भाजपा पर आरोप लगाने के बजाए अपनी पार्टी की ओर ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें-मनाली के हरिपुर में किराए में घर में रह रही विदेशी महिला की हुई मौत, बताई जा रही ये वजह - Italian Woman Dies In Himachal