हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना रनौत पर कांग्रेस की नेत्री की टिप्पणी पर भड़के जयराम ठाकुर, बोले- हिमाचल की बेटी का अपमान सहन नहीं करेगा हिमाचल - Supriya Shrinate Post Controversy

Supriya Shrinate Kangana Ranaut Controversy: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस की महिला नेत्री के द्वारा की गई टिप्पणी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. पढ़ें पूरी खबर...

Jairam thakur news in hindi
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 10:29 PM IST

शिमला:कंगना रनौत को मंडी से भाजपा द्वारा लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आपत्तिजनक टिपणी की थी. जिस पर भाजपा नेता भड़क गए हैं. हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस की महिला नेत्री के द्वारा की गई टिप्पणी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि कंगना रनौत छोटी काशी कहे जाने वाली मंडी की बेटी है. उन्होंने फिल्म जगत में हिमाचल और मंडी का नाम रोशन किया है. उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कंगना रनौत का अपमान पूरे मंडी का अपमान है, पूरे हिमाचल का अपमान है. समूचे देश की संपूर्ण नारी शक्ति का अपमान है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता का यह बयान ही मातृशक्ति के प्रति कांग्रेस की सोच को दर्शाता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि देवभूमि के लोग कांग्रेस की महिला नेत्री द्वारा मंडी की बेटी के इस अपमान को माफ नहीं करेंगे. मातृशक्ति का अपमान कांग्रेस की आदत बन गई है. लोकसभा के चुनाव में मंडी और हिमाचल की जनता कांग्रेस को उनके इस कृत्य का करारा जवाब देगी.

वहीं, सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार शाम एक्स पर जारी की सफाई में कहा कि ''मेरे मेटा अकाउंट्स (फेसबुक और इंस्टाग्राम) का किसी और को एक्सेस मिल गया, जिसके बाद उससे बेहद भद्दा और आपत्तिजनक पोस्ट किया गया. हालांकि, उस पोस्ट को हटा दिया गया है. मुझे निजी तौर पर जानने वाले यह समझते हैं कि मैं ऐसी बात किसी महिला के लिए नहीं कह सकती हूं''.

ये भी पढ़ें-बुरा ना मानो Holi है! होली में एक रंग दिखे संगठन और सरकार, अब सामने चुनाव चुनौती का पहाड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details