शिमला:कंगना रनौत को मंडी से भाजपा द्वारा लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आपत्तिजनक टिपणी की थी. जिस पर भाजपा नेता भड़क गए हैं. हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस की महिला नेत्री के द्वारा की गई टिप्पणी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि कंगना रनौत छोटी काशी कहे जाने वाली मंडी की बेटी है. उन्होंने फिल्म जगत में हिमाचल और मंडी का नाम रोशन किया है. उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कंगना रनौत का अपमान पूरे मंडी का अपमान है, पूरे हिमाचल का अपमान है. समूचे देश की संपूर्ण नारी शक्ति का अपमान है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता का यह बयान ही मातृशक्ति के प्रति कांग्रेस की सोच को दर्शाता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि देवभूमि के लोग कांग्रेस की महिला नेत्री द्वारा मंडी की बेटी के इस अपमान को माफ नहीं करेंगे. मातृशक्ति का अपमान कांग्रेस की आदत बन गई है. लोकसभा के चुनाव में मंडी और हिमाचल की जनता कांग्रेस को उनके इस कृत्य का करारा जवाब देगी.