गिरिडीह: झारखंड लोकतान्त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा जयराम कुमार महतो ने डुमरी सीट से नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. गुरुवार को जयराम ने डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया. इससे पहले भारी भीड़ के साथ जयराम डुमरी पहुंचे.
लोकसभा चुनाव में दिखा चुके हैं ताकत
यहां बता दें कि जयराम महतो दो वर्ष के दौरान तेजी से उभरे युवा नेता हैं. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में गिरिडीह सीट से जयराम प्रत्याशी थे. इस चुनाव में उन्हें भारी मत मिला था. डुमरी विधानसभा क्षेत्र से जयराम को 90541 मत मिला था. जबकि आजसू को 55421 और 52193 मत मिला था. ऐसे में जयराम के नामांकन से झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ-साथ आजसू की परेशानी भी बढ़ गयी है.
मंत्री है यहां की विधायक
बता दें कि डुमरी विधानसभा सीट झामुमो का गढ़ रहा है. यहां लगातार झारखंड मुक्ति मोर्चा जीतता रहा है. अभी वर्तमान में यहां की विधायक बेबी देवी हैं, जो हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री भी हैं.