जयपुर : राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाका में एक युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. मरने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था, जिसमें उसने अपने मरने की वजह बताई थी. मौत का जिम्मेदार अपने गांव के एक युवक को बताया है. मृतक के चाचा ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
मानसरोवर थाने के हेड कांस्टेबल घासीराम के मुताबिक मानसरोवर के नारायण विहार में एक युवक ने सुसाइड किया है. मृतक नवदीप सिंह चौहान गंगापुर सिटी का रहने वाला था, जो मानसरोवर में एक फार्म हाउस में रहकर बजरी रॉयल्टी का काम करता था. घटना 17 जुलाई की है. मृतक के परिजनों ने रविवार को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें :लिव इन पार्टनर ने साथ जाने से किया इनकार तो महिला की जान देने की कोशिश, अस्पताल में भर्ती - Hanumangarh Suicide Attempt Case
नवदीप सिंह चौहान ने 17 जुलाई की रात को सुसाइड किया था. 18 जुलाई को उसके साथ रहने वाले युवक कमरे पर पहुंचे तो नवदीप मृत मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने शव को जयपुरिया अस्पताल में पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के चाचा वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर रविवार को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक ने मरने से पहले वीडियो बनाया था. वीडियो बनाकर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया था, जिसमें सुसाइड करने की वजह अपने गांव के एक युवक को बताया था. मृतक ने राजेश नाम के युवक को सुसाइड करने का जिम्मेदार ठहराया था. मृतक वीडियो में कहता हुआ नजर आ रहा है कि मैं राजेश उर्फ खिल्लू पंडित की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं. राजेश शर्मा मेरे गांव का है. व्हाट्सएप स्टेटस देखकर जानकारों ने कॉल किया था, लेकिन वह कॉल नहीं अटेंड कर रहा था. इसके बाद मृतक के दोस्त फार्म हाउस पर पहुंचे मृत अवस्था में मिला.