जयपुर. जयपुर बम धमाकों की विशेष अदालत ने वर्ष 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के दौरान जिंदा मिले बम के मामले में राज्य सरकार को तीन गवाहों बयान की मंजूरी 5 हजार रुपए हर्जाने की शर्त पर दी है. कोर्ट ने यह आदेश राज्य सरकार के प्रार्थना पत्रों पर दिए. कोर्ट ने जिन गवाहों की मुख्य परीक्षा (बयान) की मंजूरी दी है, उनमें दिल्ली की स्पेशल सेल के तत्कालीन एसीपी संजीव कुमार यादव, मौजूदा एसीपी राहुल कुमार सिंह व इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह त्यागी शामिल हैं.
राज्य सरकार ने प्रार्थना पत्रों में कहा कि ये गवाह इस मामले से जुड़े पूरक आरोप पत्र के साक्षी हैं और उनसे संबंधित दस्तावेजों को प्रदर्शन करवाना है. ऐसे में उन्हें मुख्य परीक्षा (बयान) के लिए बुलवाए जाने की मंजूरी दी जाए. इसके विरोध में आरोपियों के अधिवक्ता मिनहाजुल हक ने कहा कि राज्य सरकार ने इस केस में दस साल बाद चालान पेश किया है.