जयपुर:राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में एक स्कूटी सवार छात्रा को डंपर कुचल दिया. छात्रा अपनी बहन और सहेली के साथ स्कूल से घर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में एक मोटरसाइकिल से बचने के चक्कर में स्कूटी गिर गई और पीछे से आ रहे डंपर ने छात्रा को कुचल दिया. इस घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार उसकी बहन और सहेली घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.
करधनी थाना अधिकारी हरीश सोलंकी के मुताबिक सोमवार शाम को निवारू रोड पर एक्सीडेंट हुआ था. 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अपनी छोटी बहन और सहेली के साथ स्कूल से घर जा रही थी. निवारू लिंक रोड पर एक मोटरसाइकिल से बचने के चक्कर में स्कूटी बेकाबू होकर गिर गई और तीनों छात्राएं सड़क पर गिर गईं. इस दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें कुचल दिया. घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. तीनों छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर एक छात्रा नेहा शेखावत को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. मृतक छात्रा नेहा शेखावत हाथोज की रहने वाली थी. पुलिस ने मृतक छात्रा के परिजनों की शिकायत पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.