राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच का एक्शन, लूट के मामले में एक आरोपी को पकड़ा, एक नाबालिग निरुद्ध - ROBBERY ACCUSED ARRESTED

जयपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने जोबनेर में 1.96 लाख रुपए की लूट की घटना के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

क्राइम ब्रांच का एक्शन
क्राइम ब्रांच का एक्शन (ETV Bharat File photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2024, 9:55 PM IST

जयपुर : पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने लूट के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. जोबनेर में हुई 1.96 लाख रुपए की लूट के मामले में नीमकाथाना निवासी आरोपी सागर बावरिया को गिरफ्तार कर एक स्विफ्ट कार और बाइक जब्त की गई है. इस लूट में सहआरोपी एक नाबालिग को डिटेन कर 2.40 लाख के जाली नोट (चिल्ड्रन मनोरंजन बैंक), 10 हजार रुपये नकद और एक बाइक बरामद की गई. आरोपी पुरानी टीवी की पिक्चर ट्यूब के नाम पर ठगी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक गैंगस्टर्स, वांछित आरोपियों और तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम लगाई गई है. आसूचना संकलन के दौरान टीम के सदस्य एएसआई बनवारी लाल शर्मा को सूचना मिली कि हरमाड़ा थाना इलाके में बेनाड रेलवे स्टेशन के पास जोबनेर लूट के 5-6 आरोपी खड़े हैं. इस सूचना पर टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. पुलिस टीम को देखकर वहां खड़े व्यक्ति फरार हो गए, लेकिन एक नाबालिग को टीम ने घेरकर पकड़ लिया. नाबालिग की तलाशी में चिल्ड्रन मनोरंजन बैंक के 500-500 रुपये के नोट की 5 गड्डियां बरामद हुईं, जिनके ऊपर और नीचे असली 500 रुपये के नोट लगे हुए थे.

इसे भी पढ़ें-महिला फाइनेंसकर्मी से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, रास्ते में घेर कर घटना को दिया था अंजाम

पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे ये नोट उसके गांव के तेजाराम बावरिया और पप्पू राम बावरिया ने दिए थे. उसका एक गिरोह है, जिसमें तेजाराम और पप्पू राम के अलावा हंसराज बावरिया, ममता बावरिया, सागर बावरिया और जनेश बावरिया शामिल हैं. नाबालिग ने यह भी स्वीकार किया कि उसने इन साथियों के साथ मिलकर जोबनेर में एक युवक से 1.96 लाख रुपए की लूट की थी. नाबालिग ने खुलासा किया कि गिरोह इन जाली नोटों को असली बताकर ठगी करता है. हरमाड़ा थाना पुलिस ने नाबालिग को ठगी के आरोप में निरुद्ध कर लिया.

पिक्चर ट्यूब के बहाने लूट : इसी दौरान एएसआई बनवारी लाल को सूचना मिली कि जोबनेर लूट का एक आरोपी सागर बावरिया बैनाड़ फाटक के पास किसी परिचित के यहां रुका हुआ है. इस पर टीम ने दबिश दी, जहां आरोपी सागर मिल गया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्विफ्ट कार और बाइक भी बरामद की. आरोपी को गिरफ्तार कर जोबनेर थाना पुलिस को सौंप दिया गया. गिरोह पुरानी टीवी की पिक्चर ट्यूब के नाम पर ठगी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. यह गिरोह पहले किसी अमीर व्यक्ति या बड़े बंगले की तलाश करता था, जिसके लिए पूरी रेकी की जाती थी. इसके बाद टारगेट को चिन्हित कर पुराने शटर वाले टीवी की पिक्चर ट्यूब को लाखों में खरीदने का झांसा दिया जाता था. पिक्चर ट्यूब खरीदने के बहाने यह गिरोह घरों में घुस जाता था और फिर हथियार के दम पर मारपीट कर लूट की वारदात करता था. इसके अलावा यह गिरोह मोटी रकम लेकर सफर कर रहे राहगीरों से भी लूटपाट करता था.

इसे भी पढ़ें-लूट और अपहरण के अलग-अलग मामलों में 9 आरोपी गिरफ्तार, गोल्ड चेन, घड़ी और मोबाइल बरामद

48 घंटों में पकड़े आरोपी : जोबनेर में 1.96 लाख रुपए की लूट की घटना 14 दिसंबर की शाम को हुई थी. बैनाड़ निवासी ललित जाट अपने दोस्त संजीव के साथ जमीन खरीदने के लिए 1.96 लाख रुपए लेकर निकला था. प्लॉट देखने के लिए बस्सी टोल के पास कच्चे रास्ते से गुजरते समय उन्होंने एक स्विफ्ट कार और दो बाइक खड़ी देखीं. गाड़ी और बाइक पर खड़े बदमाशों ने चोर-चोर चिल्लाते हुए मारपीट की और रुपयों से भरा बैग छीन लिया. इस घटना की रिपोर्ट जोबनेर थाने में दर्ज करवाई गई थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने केवल 48 घंटों के भीतर इस मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को डिटेन करने में सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details