राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के शनि मंदिर में क्या हुआ कि पुलिस को आमजन से करनी पड़ी यह अपील, कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी - Rajasthan Police - RAJASTHAN POLICE

Shani Mandir Incident, राजधानी जयपुर की सुभाष कॉलोनी के शनि मंदिर में जानवार के अवशेष का टुकड़ा मिलने के बाद लोगों ने गुस्सा जताया. प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि स्ट्रीट डॉग यह अवशेष का टुकड़ा वहां गिरा गया. इसके बाद पुलिस ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है.

Police Commissionerate Jaipur
पुलिस आयुक्तालय जयपुर (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 10:02 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की सुभाष कॉलोनी में स्थित शनि मंदिर के परिसर में जानवार के अवशेष का टुकड़ा मिलने के बाद लोगों ने गुस्सा जताया. स्थानीय लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस की जांच में सामने आया कि कोई स्ट्रीट डॉग जानवार के अवशेष का टुकड़ा वहां गिरा गया. अब जयपुर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर आमजन से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. साथ ही भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.

दरअसल, जयपुर पुलिस ने अपने X अकाउंट से शुक्रवार को एक पोस्ट साझा की है. इसमें लिखा है, 'सुभाष कॉलोनी में गुरुवार को शनि मंदिर के प्रांगण में मांस का टुकड़ा मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया.'

पढे़ं :बाजार में मिले पशु के अवशेष, लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां - Ruckus in Kishangarh

जांच में सामने आई स्ट्रीट डॉग की करतूत : इस पोस्ट में आगे लिखा है, 'जयपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई में पाया गया कि स्ट्रीट डॉग मांस का टुकड़ा वहां गिरा गया. इस घटना में किसी तरह का कोई षड्यंत्र सामने नहीं आया है. वर्तमान में न तो इस संबंध में कोई रिपोर्ट दी गई है और न ही कोई मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जयपुर पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि शांति और सद्भाव का माहौल बनाए रखे. किसी भी झूठी खबर पर ध्यान नहीं दें. ऐसी भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details