जयपुर :जिले के शाहपुरा क्षेत्र में बीते कुछ समय से संदिग्धों और बाहरियों के अवैध रूप से प्रवेश के मामले सामने आते रहे हैं. कई आपराधिक वारदातों में ये लोग शामिल भी पाए गए हैं. वहीं, अब पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सर्च अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सोमवार को क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ियों और डेरों में पुलिस की ओर से जांच पड़ताल की गई. साथ ही देवन रोड स्थित डेरे से पांच संदिग्धों को पकड़ा गया. हालांकि, पकड़े गए लोगों के पास से बरामद दस्तावेज में ठिकाने के रूप में जयपुर के बास बदनपुरा का उल्लेख है. बावजूद इसके संदिग्धों के बाहरी होने की आशंका जताई जा रही है. यही वजह है कि पुलिस ने इस पूरे मामले से खुफिया एजेंसियों और आलाधिकारियों को अवगत करा दिया है.
शाहपुरा थाना प्रभारी रामलाल मीणा ने बताया कि क्षेत्र में संदिग्धों के चिन्हित करने और आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को अभियान के तहत पुलिस ने झुग्गी झोपड़ियों और डेरों में रहने वाले लोगों के दस्तावेजों की जांच की. इसी दौरान देवन रोड स्थित डेरे से पांच संदिग्धों को पकड़ा गया. पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न देने की सूरत में पहले तो हिरासत में लिया गया और फिर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.