जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से घरों के बाहर हिंदू परिवारों के पलायन को रोकने के लिए पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है. बुधवार को भट्टा बस्ती थाना इलाके के शिवाजी नगर में घरों के बाहर हिंदू परिवारों के पलायन को रोकने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर पर लिखा गया है कि 'सनातनियों से अपील है कि पलायन को रोकें, अपना मकान गैर हिंदुओं को ना बेचें'.
इलाके में करीब एक दर्जन घरों के बाहर हिंदू परिवारों के पलायन को रोकने के संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने भट्टा बस्ती थाने में भी शिकायत दी है. वहीं, भट्टा बस्ती थाना अधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि पलायन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. स्थानीय लोगों की ओर से शिकायत दी गई है. इस संबंध में जांच की जा रही है.
लोग बोले- कुछ युवक माहौल करते हैं खराबः स्थानीय लोगों का कहना है कि बहन-बेटियों का घरों से बाहर निकलना भी सुरक्षित नहीं है. कुछ युवक इलाके में माहौल खराब करते हैं. खुलेआम नशा बेचा जा रहा है. आरोप है कि बहन-बेटियों को परेशान किया जाता है. स्थानीय लोगों ने भट्टा बस्ती थाने में पहुंच कर शिकायत दी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि असामाजिक तत्व आतंक मचा रहे हैं, जिससे परेशान होकर हिंदू परिवार पलायन कर रहे हैं. खुलेआम नशे की सामग्री बेची जा रही है, जिससे युवा पीढ़ी पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि देर रात तक तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल दौड़ाते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. रोकने-टोकने पर गाली-गलौच करते हैं और लड़ाई करने पर उतारू हो जाते हैं. बच्चियों को स्कूल-कॉलेज जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.