जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने जयपुर मेट्रो के जूनियर इंजीनियर, स्टेशन कंट्रोलर व ट्रेन ऑपरेटर के पद 14 जुलाई 2024 के परिपत्र के जरिए प्रतिनियुक्ति से भरने पर जयपुर मेट्रो के चेयरमैन कम एमडी से जवाब मांगा है. इसके साथ ही अदालत ने कहा है कि यदि जयपुर मेट्रो में इन पदों को पर प्रतिनियुक्ति के जरिए भर्ती की जाती है तो वह याचिका के निर्णय के अधीन रहेगी. जस्टिस अनूप कुमार ढंड ने यह आदेश जयदेव कुमार व अन्य की याचिका पर दिया.
याचिका में अधिवक्ता सुनील कुमार सिंगोदिया ने बताया कि जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन राज्य सरकार की अंडरटेकिंग है और भविष्य में इसे भारत सरकार के संयुक्त उद्यम के तौर पर चलाया जाएगा. वहीं, इसमें कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए जेएमआरसी भर्ती व सेवा नियम 2012 बनाए गए हैं. हाईकोर्ट के निर्देश पर कुछ पदों पर पदोन्नति के नियम भी बनाए हैं. जबकि मेंटेनर पद से कोई पदोन्नति नियम नहीं है. जबकि दिल्ली व अन्य मेट्रो में इस पद पर उप पदों से पदोन्नति के नियम हैं.