खाचरियावास ने क्या कहा, सुनिए.... जयपुर. लोकसभा चुनाव में जयपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास के नामांकन से ठीक पहले जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई. इस बैठक में एकजुटता और मजबूती के साथ जयपुर सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ने पर मंथन किया गया. वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और लोकसभा चुनाव के लिए जुटने का आह्वान किया.
इस मौके पर प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत में एक वोट, एक नोट का नारा दिया. इस बैठक में आदर्श नगर विधायक रफीक खान, किशनपोल विधायक अमीन खान, पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, हवामहल से विधानसभा चुनाव लड़े आरआर तिवाड़ी, सांगानेर प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज, विद्याधर नगर प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल, मालवीय नगर प्रत्याशी अर्चना शर्मा और बगरू की पूर्व विधायक गंगादेवी भी मौजूद रही.
पढ़ें :मुद्दों पर नहीं धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर चुनाव जीतना चाहती है भाजपा- खाचरियावास
प्रताप सिंह ने कहा कि वह चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे. लेकिन पार्टी का आदेश आया तो परिवार को छोड़ा नहीं जाता. यह चुनौती बड़ी है, लेकिन लगता है कि यह चुनौती पार हो रही है. भाजपा घमंड में है और 400 पार का नारा दिया है, लेकिन जयपुर की जनता ने मुझे सड़कों पर लड़ते हुए देखा है. जयपुर के कांग्रेस के कार्यकर्ता साथ खड़े हुए हैं. जनता हमें जिताएगी तो जयपुर लोकसभा में दिखेगा. जयपुर की आवाज पूरे हिंदुस्तान में सुनाई देगी.
जयपुर में इंस्पेक्टर राज खत्म करवाना प्राथमिकता : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर में इंस्पेक्टर राज खत्म करवाना है. ठेले-दुकान और फुटपाथ वाले गरीबों को उजाड़ने नहीं देंगे. जेडीए और नगर निगम की गुंडागर्दी बंद करवा देंगे. राज्य सरकार की गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे. अरबन डवलपमेंट के नाम पर मकान-दुकानों का सीजर हो रहा है. उसे भी बंद करवाएंगे और यूडी टैक्स खत्म करेंगे. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की 10-12 सीटों पर कांग्रेस चुनाव जीत रही है.
कांग्रेस के खाते फ्रीज : उन्होंने कहा कि जब वह निकले थे तो अकेले थे. आज कांग्रेस का हर कार्यकर्ता उनके साथ है, साथ ही उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने कांग्रेस के खाते सीज कर दिए गए हैं. इसलिए जो स्थिति है, वो सबके सामने है, लेकिन जब लोगों का समर्थन मिलेगा तो स्थिति मजबूत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि एक नोट और एक वोट उन्होंने जयपुर की जनता ने सहयोग के रूप में मांगा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो एक रुपया देगा. वह भी सर पर लगाउंगा और सौ रुपए देगा. वह भी माथे पर लगाउंगा. मुस्लिम और ब्राह्मण वर्ग से एक भी प्रत्याशी नहीं उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों और जातियों का सम्मान करती है. कांग्रेस ने कभी जाति और धर्म की राजनीती नहीं की. यह सबकी पार्टी है.
मोदी की गारंटी हो गई फेल : उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी गारंटी फैल हो गई है. न रोजगार मिल रहा है और न ही महंगाई कम हो रही है. गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी से पूरा देश परेशान है. 15 लाख और अच्छे दिन का वादा व नोटबंदी फैल हो गई. हर साल दो करोड़ रोजगार देने वाला वादा भी टूट गया. केंद्र सरकार का एक भी काम आज भाजपा गिनाने की हालत में नहीं है. अब इलेक्टोरल बॉन्ड का घोटाला सामने आया है. हालात इतने खराब हैं कि धर्म और आस्था की आड़ में वो वोट पाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जयपुर सहित प्रदेश की 25 सीट पर भाजपा अपनी जीत पक्की बता रही है तो फिर चुनाव करवाने की जरूरत क्या है.
पहले राम अब बाबा श्याम के सहारे प्रताप सिंह : विधानसभा चुनाव में और उससे पहले प्रताप सिंह खाचरियावास भगवान राम का नाम लेते थे. वे अपने आप को भाजपा नेताओं से बड़ा रामभक्त और भगवान राम का वंशज भी कहते थे. अब प्रताप सिंह श्याम बाबा के सहारे हैं. उन्होंने कहा कि हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है. वो तीन बाणधारी हमारे साथ है. हम हारे हुए हैं. बाबा श्याम का आशीर्वाद भी हमें मिलेगा. उन्होंने कहा कि उनके यहां धर्म और जाति का कोई टकराव नहीं है.