जयपुर : पिछले दिनों राजधानी की अजमेर रोड पर हुए भांकरोटा LPG गैस अग्निकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया. घटना में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस घटना के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग भी उठ रही है. इस बीच ब्लैक स्पॉट को लेकर हुई इस घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए भजनलाल सरकार सख्त हो गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री आवास पर दोपहर 12 बजे सड़क सुरक्षा, सड़क दुर्घटना और ब्लैक स्पॉट को ठीक करने के संबंध में परिवहन विभाग और NHAI के अधिकारियों की बैठक बुलाई है.
सीएम भजनलाल के आज प्रस्तावित कार्यक्रम
- सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
- दोपहर 12:00 से 1:30 तक मुख्यमंत्री आवास पर सड़क सुरक्षा, सड़क दुर्घटना और ब्लैक स्पॉट को ठीक करने के संबंध में बैठक करेंगे. इस बैठक में परिवहन विभाग और NHAI के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
- दोपहर 1:50 से 5:00 बजे तक भारत सरकार के “सहकार से समृद्धि” मिशन के तहत सहकारिता विभाग द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित “राज्य स्तरीय मेगा इवेंट” में शामिल होंगे. इस दौरान केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के संबोधन को सुनेंगे.