राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पति पर शक करना व माता-पिता से अलग रहने का दबाव बनाना मानसिक क्रूरता - Family Court - FAMILY COURT

जयपुर फैमिली कोर्ट ने पति पर शक करना व माता-पिता से अलग रहने के लिए दबाव बनाने को मानसिक क्रूरता माना है. इस मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. यहां जानिए पूरा मामला...

Jaipur District Court
जयपुर जिला न्यायालय (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2024, 10:08 PM IST

जयपुर: शहर की फैमिली कोर्ट-दो ने पत्नी की ओर से पति पर शक करने, उसके माता-पिता से अलग रहने के लिए दबाव डालने व उनका अपमान करने को मानसिक क्रूरता मानते हुए दोनों की साढ़े ग्यारह साल पुरानी शादी को समाप्त कर दिया है. पीठासीन अधिकारी तसनीम खान ने पति की ओर से तलाक लेने के प्रार्थना पत्र को मंजूर करते हुए कहा कि पत्नी का पति पर बिना किसी आधार के अवैध संबंधों का आरोप लगाना भी मानसिक क्रूरता ही है.

पति यह साबित करने में सफल रहा है कि पत्नी उसके घर वालों से बिना किसी कारण झगड़ा करती थी, उसकी मां को गालियां देती थी और अनजान लोगों से फोन पर बात करती थी. ये सभी मानसिक क्रूरता की श्रेणी में आता है. वहीं, पत्नी ने कभी भी शादी बचाने का प्रयास नहीं किया और उसने पति पर जो भी आरोप लगाए हैं, उन्हें वह साबित करने में सफल नहीं रही है. ऐसे में 17 जनवरी 2013 को हुए विवाह को विच्छेद किया जाना उचित होगा.

पढ़ें :पत्नी से मिलने आए प्रेमी की हत्या, पति सहित तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास - Jaipur District Court

मामले से जुड़े अधिवक्ता डीएस शेखावत ने बताया कि पति ने मानसिक क्रूरता के आधार पर पत्नी से तलाक लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया था. प्रार्थना में कहा गया कि शादी के बाद से ही पत्नी उस पर माता-पिता से अलग होने का दबाव डालने लगी. इस दौरान ही सितंबर 2014 में उनके एक बेटा हुआ, लेकिन फिर भी हालात नहीं सुधरे और वह उसके माता-पिता को बच्चे से हाथ भी नहीं लगाने देती. वह प्रार्थी पर शक भी करती थी और उसका फोन भी चेक करती थी.

पूरे दिन लगातार अनजान लोगों से बात करती थी और पूछने पर कोई जवाब नहीं देती. वहीं, बातें नहीं मानने पर सुसाइड की भी धमकी देती थी. इसलिए उसे तलाक दिलवाया जाए. जवाब में पत्नी ने कहा कि उस पर लगाए सभी आरोप निराधार है और ससुराल वालों का व्यवहार उसके प्रति खराब रहा है. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनकर पति के पक्ष में फैसला देते हुए तलाक की अर्जी मंजूर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details