जयपुर.राजधानी की बजाज नगर थाना पुलिस ने फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भीमगंज मंडी कोटा के हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से बच्चे को मुक्त करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया है. साथ ही, पुलिस ने अपहरण के मामले में टोंक निवासी आरोपी ध्रुव शेखावत उर्फ भानु, निमेष राजोरा और चंचल जैन को गिरफ्तार किया है. किडनैपिंग मामले में हिस्ट्रीशीटर कुशल उर्फ कुश अरोरा और नायाब पठान फरार है जिसकी तलाश जारी है.
डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सागर के मुताबिक आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए गुजरात नंबर की कार में सवार होकर रेकी की थी. रेकी करते हुए दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के बाहर से दो लड़कों का अपहरण किया था. दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ले जाकर एक लड़के को कार से नीचे उतार दिया था और दूसरे लड़के अक्षय नागर के साथ मारपीट करते हुए अपहरण करके ले गए थे. आरोपियों ने 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी. वारदात में शामिल तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार करके उनके कब्जे से अपहरण की वारदात में उपयोग ली गई कार को भी जब्त कर लिया गया है.
पढ़ें: एकतरफा प्यार! शादी से किया इनकार तो युवती को कर लिया अगवा, पुलिस ने ढूंढ निकाला - Kidnapping
फिरौती के लिए किडनैपिंग: 22 मार्च की रात को बजाज नगर थाना इलाके में दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के पास दो लड़कों के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी. बदमाशों ने 50,000 रुपये की फिरौती की मांग की थी. पुलिस ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी और एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया के निर्देशन में बजाज नगर थाना अधिकारी राण सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले. साक्ष्यों के आधार पर अपहरण की वारदात में उपयोग ली गई कार का नंबर पता किया गया. कार के नंबर के आधार पर पीछा करते हुए टोंक, बूंदी सिटी होते हुए किडनैपर्स कोटा पहुंचे, जहां पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से भीमगंज मंडी के हिस्ट्रीशीटर कुशल उर्फ कुश अरोरा के घर पहुंच कर अपह्रत बालक अक्षय नागर को सुरक्षित मुक्त करवाया गया. हिस्ट्रीशीटर के कमरे से अगवा बच्चे के मोबाइल और संदिग्ध सिम को बरामद किया गया. अपह्रत बालक के बताए अनुसार कोटा से रवाना होकर टोंक पहुंचे, जहां पर बस डिपो के पास बालक की खून से सनी हुई शर्ट और रुमाल को पुलिस ने बरामद किया.