जयपुर.अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मंदिर में भगवान के श्याम वर्ण विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसमें देश भर से 7000 संत-महंत और विशिष्ट जन शामिल होंगे. हर राम भक्त उस दिन अयोध्या पहुंचकर इस आयोजन का हिस्सा नहीं बन सकता, इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर धार्मिक स्थल को श्री राम का दर मानते हुए रामोत्सव मनाने की अपील की गई है. इस क्रम में छोटी काशी जयपुर में भी रामोत्सव की शुरुआत की जा चुकी है. शुक्रवार को जयपुर शहर बीजेपी की ओर से अल्बर्ट हॉल से रोजगार ईश्वर महादेव मंदिर तक श्री राम विशाल यात्रा निकाली गई, जिसमें बीजेपी पदाधिकारी, सांसद, विधायक, पूर्व विधायकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में हिंदू समाज शामिल हुआ.
ढोल-नगाड़े, आतिशबाजी और लहराती हुई भगवा पताकाओं के साथ जयपुर के परकोटा क्षेत्र में श्री राम विशाल यात्रा निकाली गई. इस दौरान यात्रा में शामिल हुए जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि राम उत्सव के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ यात्रा निकाली है. आगे प्रत्येक वार्ड, प्रत्येक बूथ पर 22 जनवरी तक विभिन्न आयोजन होंगे. कहीं प्राण प्रतिष्ठा होगी, कहीं भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा, रामचरितमानस के पाठ होंगे और फिर 22 जनवरी की शाम को दीपोत्सव मनाते हुए आतिशबाजी की जाएगी.