जयपुर.राजधानी जयपुर की विधायकपुरी थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रात के अंधेरे और सुनसान जगह का फायदा उठाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. 17 अप्रैल, 2024 को आकाशवाणी के सामने स्थित खाली जमीन में अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई थी. करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर तकनीकी सूचनाओं के आधार पर वारदात का खुलासा किया गया. साथ ही मामले में आरोपी कृपाल सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया गया. इसमें विधायकपुरी थाना पुलिस के साथ जिला स्पेशल दक्षिण टीम और तकनीकी शाखा का विशेष योगदान रहा.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि 17 अप्रैल की रात को करीब 2 बजे आकाशवाणी के सामने स्थित खाली प्लॉट से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, जिसकी हत्या की गई थी. प्रारंभिक जांच और साक्ष्यों के आधार पर मामला हत्या का पाया गया. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया. घटना के बाद 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. अज्ञात व्यक्ति के परिजनों को तलाश करके मृतक की शिनाख्त सुरेश कुमार गुर्जर के रूप में की गई.
इसे भी पढ़ें -जयपुर में ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, महज 1200 रुपए के लिए हुई थी हत्या - Jaipur Blind Murder Case
पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने बदला था हुलिया :करीब 9 दिन बाद हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका. पुलिस ने आरोपी कृपाल सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपना हुलिया बदल लिया था. सफेद बालों पर काली डाई लगवा रखी थी. साथ ही लंबे बालों को कटवाकर छोटा और बढ़ी दाढ़ी को क्लीन शेव करवा लिया था.
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वो स्मैक का नशा करने का आदी है. जयपुर में खानाबदोश का जीवन जीता था. अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए 16 अप्रैल की रात को सिंधी कैंप रेलवे स्टेशन की तरफ आया था. रेलवे स्टेशन के पास मृतक सुरेश कुमार गुर्जर मिला. सुरेश गुर्जर को आरोपी ने स्वयं का ऑटो होना बताया और बातों ही बातों में मृतक सुरेश गुर्जर से नजदीकियां बढ़ाई. इसके बाद मृतक से अपने खर्चे के रुपए मांगे तो मृतक ने मना कर दिया. उसके बाद आरोपी ने सुरेश गुर्जर को जान से करने का इरादा बना लिया.
इसे भी पढ़ें -ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: पत्नी से अवैध संबंधों के शक के चलते भतीजे ने की थी चाचा की हत्या - Nephew Murdered Uncle In Baran
गमछे से गला दबाकर की हत्या :आरोपी ने सुरेश गुर्जर को एक ही समाज का बताकर उसे विश्वास लिया और फिर शराब दिलवाने का झांसा देखकर आकाशवाणी के सामने स्थित खाली प्लॉट पर ले गया, जहां गमछा से गले को कसकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, सबूत मिटाने और मृतक की पहचान न हो सके, इसके लिए उसने मृतक के सामान को निकाल कर वहां से फरार हो गया. साथ ही अपना हुलिया बदलकर पुलिस से बच रहा था, लेकिन शनिवार को पुलिस ने उसे दबोच लिया.