दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'जेल का जवाब वोट से' BJP को घेरने के लिए कल से मेगा अभियान शुरू करेगी AAP - Jail ka Jawab Vote se

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार होने से आम आदमी पार्टी राजनीतिक संकट से जूझ रही है. पार्टी के सभी शीर्ष नेता जेल में बंद हैं, इसे लेकर पार्टी कल यानी 16 अप्रैल से चुनाव प्रचार के लिए मेगा संकल्प अभियान शुरु करने जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 15, 2024, 7:22 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 7:50 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने हिस्से की चारों सीटों पर जेल का जवाब वोट से संकल्प सभा अभियान चलाएगी. 16 अप्रैल से 23 मई तक दिल्ली की 40 विधानसभा क्षेत्र में यह अभियान चलाया जाएगा. AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि,'' पार्टी के नेता और कार्रकर्ता जेल का बदला वोट से अभियान चला रही हैं. यह अभियान 16 अप्रैल से और तेज होने वाला है.'

गोपाल राय ने कहा कि, "21 मार्च की रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से पार्टी की ओर लोगों का इमोशनल सपोर्ट अरविंद केजरीवाल की तरफ बढ़ा है. लोग अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए विरोध कर रहे हैं. जेल का जवाब वोट से अभियान के तहत दो हजार टीमें दिल्ली में लोगों के घर घर जाकर बता रहीं हैं कि अरविंद केजरीवाल को किस तरह साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है. बीते 6 दिन में तीन लाख घरों में जाकर टीम ने संपर्क किया. 90 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत हुई है."

यह भी पढ़ें-कन्हैया को प्रत्याशी बनाने पर मनोज तिवारी ने साधा निशाना, कहा- टुकड़े-टुकड़े गैंग के विचारों वाले.

गोपाल राय ने कहा कि, "16 अप्रैल से 23 मई तक अब आम आदमी पार्टी अपने हिस्से की चारों लोकसभा क्षेत्र पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली में जेल का जवाब वोट संकल्प सभा अभियान चलाएगी. 40 विधानसभा में 200 सभाएं की जाएंगी. 16 अप्रैल को गोपाल राय विश्वास नगर विधानसभा से इस अभियान की शुरुआत करेंगे. 18 अप्रैल से संजय सिंह इस अभियान को अंबेडकर नगर विधासभा से शुरू करेंगे. आतिशी और सौरभ भारद्वाज का ये अभियान करेंगे. जल्द ही उनका भी शेड्यूल तैयार किया जाएगा."

कांग्रेस अपने तरीके से अपनी सीट पर करेगी प्रचार:गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने सिर्फ अपने हिस्से की चारों लोकसभा सीटों पर अभियान चलाकर प्रचार करेगी. जिन तीन सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है वह अपने अनुसार प्रचार प्रसार करेगी. गोपाल राय ने कहा कि इंडिया गठबंधन का एक संयुक्त मुद्दे होने चाहिए. इसपर बात चल रही है.

यह भी पढ़ें-अगले सप्ताह से केजरीवाल जेल में दो-दो मंत्रियों संग करेंगे रिव्यू मीटिंग, CM से मिलने के बाद संदीप पाठक बोले

Last Updated : Apr 15, 2024, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details