अल्मोड़ा: जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी एक व्यक्ति ने उनके कार्यालय में आकर दी है. जिसकी शिकायत प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर देकर की है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर कर जांच शुरू करने की बात कही है.
जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक ज्योत्सना पंत ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति अभद्रता का रहा है. उन्होंने कहा मंतोला गांव जागेश्वर निवासी चंद्रशेखर भट्ट पुत्र केशव दत्त भट्ट लगातार कुछ समय से जागेश्वर मंदिर प्रबन्धन समिति के प्रबंधक कार्यालय में आकर तोड़-फोड़ कर रहा है. उन्होंने बताया एक अगस्त 2024 को इसके द्वारा मेरे कार्यालय में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी गई. फिर 5 अगस्त को कार्यालय में पहुंचा. उसके द्वारा मेरे कार्यालय में आकर तोड़-फोड़ की गई. मंदिर परिसर में भी मेरे साथ अभद्रता कर गाली-गालौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके इस कृत्य से मेरा कार्यालय में बैठना मुश्किल हो गया है.