पटना: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनीके पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर सियासत तेज हो गई है. बुधवार को राजद कार्यालय में इंडिया गठबंधन घटक दल की एक बैठक राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर चिंता जताई गई और मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में सरकार को घेरने का काम किया गया.
20 जुलाई को महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च:वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग सिर्फ गाल बजा रहे हैं. वहीं जगदानंद सिंह ने ऐलान करते हुए कहा कि बढ़ते अपराध को लेकर हम लोग अब सड़क पर उतरेंगे. इसकी तैयारी कर ली गई है. 20 जुलाई को महागठबंधन सभी जिला में प्रतिरोध मार्च करेगा.
"फिर भी भाजपा और जद यू लोग कुछ से कुछ बोल रहे हैं. हम तो कहते है कि हमें 2005 वाला राज ही लौटा दो. हम कहते हैं कि अगर अपराध पर उनको चर्चा करना है तो खुले मंच पर आएं और उसके बाद बात करें. वर्तमान सरकार पूरी तरह से अपराधी को संरक्षण देने में लगी है और खुद को बचाने के लिए लालू राज की चर्चा कर बचना चाहती है, जो ठीक नहीं है."-जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष,राजद