शिमला:राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि सरकार की योजनाओं के दम पर कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा की 6 सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव को लेकर चुनाव रण में उतरेगी. उन्होंने कहा कि जन बल ही सरकार की ताकत है. इसी के दम पर धनबल को हराया जाएगा. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जन कल्याण के कार्यों में इतिहास रच दिया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने 14 महीने के अपने कार्यकाल में प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ देकर अपनी पहली गारंटी को पूरा किया है. इससे सेवानिवृत्ति के बाद जिन कर्मचारियों को एनपीएस के तहत 2000 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त मिल थी, अब पुरानी पेंशन बहाल होने से उन्हें 20-30 हजार पेंशन मिल रही हैं. जिससे 1.36 लाख कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है.
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में 18 से 59 आयु वर्ग की महिलाओं को सरकार ने 1500 रुपये महीना देकर सरकार ने अपनी महत्वपूर्ण गारंटी को भी पूरा कर दिया है. जिससे लाखों महिलाओं को आर्थिक तौर पर बहुत बड़ी राहत मिलेगी. वहीं, लोगों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया, जिसके तहत प्रदेश भर में 90 हजार के ज्यादा लंबित मामलों का निपटारा हुआ है. उन्होंने कहा कि अब से पहले किसी भी सरकार ने लंबित राजस्व मामलों को निपटाने के लिए ऐसी गंभीरता नहीं दिखाई थी.