पटना:महागठबंधन में नीतीश कुमार की वापसी को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. अब इसको लेकर जगदानंद सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है. साथ ही तेजस्वी यादव 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसको लेकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जनता का विश्वास तेजस्वी यादव पर है.विश्वास के कारण ही तेजस्वी यादव को वर्ष 2020 में जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला था. बिहार में सबसे ज्यादा वोट राष्ट्रीय जनता दल को मिला था.
'नीतीश को अब नहीं मिलेगी कुर्सी':जगदानंद सिंह से जब सवाल किया गया क्या नीतीश कुमार अगर आपके साथ आते हैं तो फिर से आप लोग रखिएगा? इस पर जगदा बाबू ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के लालू प्रसाद यादव हैं. हमेशा समाजवादी विचारधारा को लेकर आगे चलते हैं और इसीलिए उन्होंने कह दिया कि दरवाजा उनके लिए खुला हुआ है. एक बात ध्यान रखिए अब कुर्सी उनके लिए नहीं होगी. लालू समाजवादी विचारधारा के हैं इसलिए कोई आता है तो उसे मजबूती प्रदान करते हैं.
"जनता के विश्वास पर हम टिके हैं. तेजस्वी पर जनता का विश्वास 2020 में ही साबित हो चुका है. नीतीश बोलते थे कि 2015 में उनके चेहरे पर वोट मिला. 2020 का चुनाव किसके चेहरे पर हुआ? नीतीश और पीएम मोदी का चेहरा था. उनको लगता था कि तेजस्वी को हवा में उड़ा देंगे लेकिन सभी खुद उड़ गए. तेजस्वी तो जनता के ड्राइविंग सीट पर बैठते हैं, लेकिन देश के पीएम क्या कर रहे हैं? देश के पीएम तो अदानी अंबानी के ड्राइविंग सीट पर बैठते हैं."- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद
'जनता को तेजस्वी पर है भरोसा'- जगदानंद सिंह: जगदानंद सिंह ने कहा कि जनता का विश्वास अगर तेजस्वी यादव पर है तो निश्चित तौर पर उस विश्वास को जगाने के लिए ही तेजस्वी यादव यात्रा पर निकल रहे हैं. यात्रा 20 फरवरी से शुरू हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में तेजस्वी यादव की यात्रा होगी. पहले चरण में 20 फरवरी से 29 फरवरी तक यात्रा तय कर दी गई है.